श्री सूर्य प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का समापन के साथ भंडारा

प्रखंड के अगिआंव कैनाल पथ पर सात दिन से चल रहे श्री सूर्य प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का समापन शनिवार को हुआ. महायज्ञ की पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारा हुआ.

By AMLESH PRASAD | June 7, 2025 10:42 PM
an image

अगिआंव. प्रखंड के अगिआंव कैनाल पथ पर सात दिन से चल रहे श्री सूर्य प्राण प्रतिष्ठा महायज्ञ का समापन शनिवार को हुआ. महायज्ञ की पूर्णाहुति के बाद विशाल भंडारा हुआ. इसमें करीब दूर दूर से आये करीब 20 हजार से ज्यादा लोगों ने बाबा के प्रसाद ग्रहण किया. इस महायज्ञ का आयोजन काशी से चलकर आए यज्ञाधीश जगत गुरु श्री पुरुषोत्तमाचार्य जी महाराज के सानिध्य में हुआ. संत ने कहा कि हमेशा अच्छे कार्य सकारात्मक ऊर्जा के साथ करे, मन खुश रहेगा, तन खिलेगा और धन की वृद्धि होगी. भंडारा करीब 12 बजे दोपहर से ही शुरू हो गया था और देर रात तक चला. लोगों का आना जाना लगा ही रहा. इसके बाद कथा का आयोजन भी अपने निर्धारित समय पर किया गया. कथा का आयोजन करते हुए कथा वाचक श्री श्याम सुंदर जी महाराज कहते है कि यज्ञशाला की परिक्रमा करने से मन में सकारात्मक ऊर्जा का निर्माण होता है. इस तरह मानसिक शांति के साथ ईश्वर से स्नेह भी प्राप्त होता है. यज्ञशाला की परिक्रमा कम से कम सात बार अवश्य करें और अधिक से अधिक सामर्थ्य के अनुसार करे लेकिन जरूर करें. महायज्ञ के आयोजन में अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह ने बताया कि पिछले एक जून से सात जून तक सभी सदस्यों ने तत्परता दिखायी है. सहयोगी सदस्यों में उपाध्यक्ष शंकर यादव, सचिव संजय शर्मा, उपसचिव मणिकांत सिंह, योगिंद्र पंडित, सरयू सिंह, रामनारायण शर्मा, रविकांत सिंह, रमाकांत सिंह, अप्पू शर्मा, नवीन सिंह, तलकेश्वर सोनी, आनंद कुमार सिंह उर्फ गुड्डू सिंह, पहाड़ी सिंह, संतोष सिंह, रमेश पासवान, मुन्ना पंडित सहित समस्त ग्रामीण थे. तेजस्वी यादव के काफिले के साथ हुई दुर्घटना जांच की मांग की चरपोखरी. राजद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के काफिले पर ट्रक द्वारा टक्कर लगने मामले को लेकर राजद के प्रखंड अध्यक्ष सत्यनारायण यादव ने घटना का त्वरित न्यायिक जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि पटना लौटते समय हाजीपुर में तेजस्वी यादव के काफिले को एक ट्रक द्वारा टक्कर मारे जाने की घटना पर गहरी चिंतनीय है. इसमे कहीं न कहीं प्रशासनिक चूक है. बिहार सरकार को इस घटना की गहन जांच कराने और भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए तेजस्वी यादव को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने के लिए केंद्र सरकार से अनुशंसा करना चाहिए.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version