PM Modi के बर्थडे पर सेवा पखवाड़ा शुरू करेगी बिहार बीजेपी, जानिए शेड्यूल
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 02 अक्तूबर गांधी जयंती तक लगातार भारतीय जनता पार्टी सेवा पखवारा के रूप में मनायेगी.
By Paritosh Shahi | September 16, 2024 9:25 PM
भारतीय जनता पार्टी (BJP) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर से 02 अक्तूबर गांधी जयंती तक लगातार सेवा पखवारा के रूप में मनायेगी. आरा भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने बताया कि पार्टी द्वारा राष्ट्रव्यापी सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है, जिसके तहत 11 सितंबर से 17 सितंबर तक विशेष सप्ताह सदस्यता अभियान चलाया गया. इसके तहत प्रदेश, जिला और मंडल के नेताओं द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में प्रवास कर सदस्यता अभियान को तेजी दी गयी और नगर, गांव, चौपालों, सार्वजनिक स्थानों पर सेवा कार्य किया जाएगा. फिर 19 से 22 सितंबर तक विद्यालयों, अस्पतालों में स्चच्छता अभियान चलेगा. उसके बाद 22 सितंबर को पेरिस पैरालंपिक के प्रतिभागियों का सम्मान और दिव्यांगजनों के बीच उपकरण बांटे जाएंगे. आयुष्मान भारत योजना का चिकित्सा शिविर 23 सितंबर को लगेगा, कार्यकर्त्ता हर बूथ पर एक पेड़ मां के नाम से अभियान चलाएंगे.
सदस्यता बनाने पर बल
प्रदेश उपाध्यक्ष सह शाहाबाद क्लस्टर प्रभारी सिदार्थ शंभु और शाहाबाद क्षेत्रीय सह प्रभारी अशोक भट्ट ने संदेश और अगिआंव विधानसभा क्षेत्रों में प्रवास कर सदस्यता अभियान को बल दिया गया. बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह बड़हरा में,आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह आरा में, पूर्व सांसद मीना सिंह जिले के विभिन्न क्षेत्रों में, पूर्व विधायक सुनील पांडेय तरारी क्षेत्र में, मुनी देवी, भुवर ओझा, गंगाधर पांडेय शाहपुर क्षेत्र में प्रवास कर सदस्यता बनाने पर बल दे रहे हैं.
पूर्व विधायक संजय टाइगर द्वारा आरा सहित विभिन्न क्षेत्रों में प्रवास किया जा रहा है. इसी प्रकार भाजपा नेता सूर्यभान सिंह, कौशल विद्यार्थी, मिथिलेश कुशवाहा, हरेंद्र पांडेय, उदय प्रताप सिंह, वंदना राजवंशी, संतोष चंद्रवंशी, राजकुमार कुशवाहा, जिला पदाधिकारी, मोर्चा पदाधिकारी और मंडल पदाधिकारी सहित जिले भर के नेताओं और कार्यकर्ताओं द्वारा लगातार क्षेत्र में प्रवास कर बूथ स्तर तक भाजपा का सदस्यता ऑनलाइन और ऑफलाइन दिलवा रहे हैं.
यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .