Bihar Crime: बंगाल के जेल में बंद वैशाली के चंदन ने रची थी लूट की साजिश, सिक्युरिटी गार्ड की लूटी गयी राइफल बरामद

Bihar Crime: आरा में हुए तनिष्क शोरूम लूटकांड का खुलासा हो गया है. शोरूम से 10 करोड़ नौ लाख रुपये के ज्वेलरी और नकद 32 हजार रुपये की लूट की गयी थी. अपराधी शोरूम के गार्ड की राइफल भी लूट ले गये थे, जो बरामद कर लिया गया है.

By Radheshyam Kushwaha | March 12, 2025 5:16 AM
an image

Bihar Crime: तनिष्क शोरूम से करोड़ों के आभूषण की लूट की साजिश में पश्चिम बंगाल के जेल में बंद वैशाली के बिदुपुर थाने के मझौली गांव निवासी चंदन उर्फ प्रिंस का नाम आया है. पुलिस उससे पूछताछ करने की तैयारी में है. पुलिस सूत्रों के अनुसार मुठभेड़ के दौरान गोली लगने के बाद गिरफ्तार सारण के दिघवारा गांव निवासी विशाल कुमार और छपरा के ही सोनपुर के सेमरा गांव निवासी कुणाल कुमार से पूछताछ मे लूट कांड मे गैग के मास्टर माइंड के रूप में हिस्ट्रीशीटर चंदन का नाम आया है. उस आधार पर पुलिस टीम जेल में बंद मास्टरमाइंड से भी पूछताछ करने जाने वाली है. इसके अलावा पुलिस पशचम बंगाल के ही विभिन जेलों मे बंद वैशाली व नालंदा के जिले के अपराधियों से कनेक्न की भी जांच कर रही है.

फोरलेन किनारे झाड़ी से बरामद छीनी गयी राइफल

आरा शहर के तनिष्क शोरूम से हुए 10 करोड़ नौ लाख रुपये के ज्वेलरी और नकद 32 हजार रुपये की लूट की गयी थी. अपराधी शोरूम के गार्ड की राइफल भी लूट ले गये थे, जो बरामद कर लिया गया है. पुलिस ने करोड़ों के जेवर भी बरामद कर लिया है. मुठभेड़ के बाद लूट में शामिल दो अपराधी, घटना में इस्तेमाल दो देसी पिस्टल, 10 गोली और एक बाइक भी बरामद की गयी है. छीनी गयी राइफल गिरफ्तार दोनों अपराधियों की निशानदेही पर सोमवार की रात कायमनगर पुल के समीप फोरलेन किनारे झाड़ी से बरामद की गयी है.

पुलिस बता रही लूटे गये करीब आधे जेवर बरामद

पुलिस का कहना है कि लूटे गये लगभग आधे आभूषणों की बरामदगी की गयी है. हालांकि शोरूम कर्मी बरामद जेवरों की कीमत करीब दो करोड़ बता रहे हैं. इधर, लूट और मुठभेड़ को लेकर नगर एवं बड़हरा थाने में अलग-अलग दो प्राथमिकियां भी दर्ज करा दी गयी हैं. एसपी मिस्टर राज द्वारा मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी गयी. उन्होंने बताया कि घटना के कुछ घंटों के बाद ही चेकिंग के दौरान बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा छोटी पुल के समीप दियारे में मुठभेड़ के बाद दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों के पैर में गोली लगी है, जिनका इलाज कराया जा रहा है.

गिरफ्तार अपराधी सोनपुर और दिघवारा के हैं

गिरफ्तार अपराधियों में सोनपुर के सेमरा गांव निवासी कुणाल कुमार और सारण जिले के दिघवारा गांव निवासी विशाल गुप्ता शामिल हैं. उनके पास से लूटे गये तीन झोला में से दो झोला जेवर भी बरामद किया गय है. उनकी निशानदेही पर सोमवार की रात फोरलेन पर कोईलवर थाना क्षेत्र के कायमनगर के पास झाड़ी से शोरूम गार्ड का छीना गया आर्म्स भी बरामद कर लिया गया है. लूट में शामिल अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी और शेष आभूषण की बरामदगी को लेकर पकड़े गये दोनों बदमाशों की निशानदेही पर छापेमारी की जा रही है.

सात अपराधी, दस मिनट की लूटपाट और उड़ा ले गये दस करोड़ के जेवर

तनिष्क के शोरूम में लूटपाट के मामले में प्राथमिकी दर्ज करा दी गयी है. शोरूम के सहायक स्टोर मैनेजर विनोद कुमार के बयान पर दर्ज प्राथमिकी में 10 करोड़ नौ लाख 59 हजार 852 रुपये के जेवर और 31 हजार 968 रुपये कैश लूट जाने की शिकायत की गयी है. प्राथमिकी में कहा गया है कि सोमवार की सुबह करीब 10 बजकर 21 से 25 मिनट के बीच बारी-बारी सात अपराधी शोरूम में पहुंचे. हथियार के बल पर गार्ड सहित सभी स्टाफ को बंधक बना लिया. सभी स्टाफ का मोबाइल ले लिया गया. विरोध करने पर दो स्टाफ से मारपीट की गयी. उसके बाद दोनों फ्लोर पर 10 मिनट तक जमकर लूटपाट की गयी. उसके बाद सभी तीन झोले और जेब में दस करोड़ नौ लाख 60 हजार के जेवर और करीब 32 हजार कैश लेकर भाग गये.

Also Read: Patna News: जीपीओ और डाकबंगला चौराहे से ऑटो नहीं जायेंगे पटना जंक्शन, नये ट्रैफिक रूट लागू

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version