Bihar Crime : सनकी बेटे ने तलवार से पिता का गला उतारा, संपत्ति के लिए बन गया हत्यारा
Bihar Crime : घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जगदीशपुर थाने की पुलिस टीम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है.
By Ashish Jha | May 13, 2025 11:56 AM
Bihar Crime: आरा. बिहार के भोजपुर स्थित आरा से हत्या की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. यहां एक सनकी बेटे ने संपत्ति के लिए अपने ही पिता की तलवार के गला काट कर हत्या कर दी. मृतक का शव खेत से मिलने के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. घटना जगदीशपुर थाना क्षेत्र के मोतीटोला गांव की है. मृतक की पहचान मोतीटोला गांव निवासी शिव प्रसन्न सिंह के 50 वर्षीय बेटे सत्येन्द्र सिंह उर्फ जयप्रकाश सिंह के रूप में हुई है.
हमले के वक्त खेत में काम कर रहे थे पिता
बताया जा रहा है कि मृतक जयप्रकाश सिंह खेत की तरफ गए थे. इसी दौरान पहली पत्नी का बेटा विष्णु कुमार वहां पहुंचा और पिता पर तलवार से वार कर दिया. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया. जयप्रकाश सिंह की चीख सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर जमा हो गए और पुलिस को घटना की जानकारी दी. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर जगदीशपुर थाने की पुलिस टीम पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपी की तलाश में छापेमारी कर रही है.
जयप्रकाश ने कर रखी थी दो शादियां
घटनास्थल पर जगदीशपुर एसडीपीओ राजीव चंद्र सिंह भी पहुंचे और घटना की जानकारी ली. बताया जा रहा है कि मृतक जयप्रकाश सिंह ने दो शादियां कर रखी थी. संपत्ति के बंटवारे को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था. इसको लेकर गांव में कई बार पंचायती भी हो चुकी थी. शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि संपत्ति विवाद को लेकर ही पहली पत्नी के बेटे ने इस वारदात को अंजाम दिया है.
यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .