Bihar Crime: पति के अफेयर से परेशान महिला ने की खुदकुशी, भाभी के साथ अवैध संबंध से थी नाराज  

Bihar Crime: पति के अफेयर से परेशान महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना भोजपुर के सिन्हा थाना क्षेत्र के महुदयी गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार मृतका का शव लोहे के पाइप से लटका हुआ मिला है.

By Rani | June 27, 2025 2:20 PM
an image

Bihar Crime: पति के अफेयर से परेशान महिला ने फांसी लगाकर जान दे दी. घटना भोजपुर के सिन्हा थाना क्षेत्र के महुदयी गांव की है. मिली जानकारी के अनुसार मृतका का शव लोहे के पाइप से लटका हुआ मिला है. उसकी पहचान पुतुल देवी (40) के रूप में हुई है.

पहले भी खाने में जहर देने का आरोप

प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका के भाई संगम यादव का कहना है कि बहनोई छोटन यादव का अपनी भाभी से ही अवैध संबंध है. इस वजह से बहन हमेशा डिप्रेशन में रहती थी. मेरी बहन का पति उसे खर्च के लिए पैसे नहीं देता था. उन्होंने आरोप लगाया कि तीन महीना पहले ससुराल वालों ने उसे खाने में जहर मिला दिया था. इसकी सूचना मिलते ही हमलोग उसके ससुराल पहुंचे. बहन को गंभीर हालत में अस्पातल में भर्ती कराया गया है. 8 दिन के बाद उसे अस्पताल से सीधे अपने घर लेकर चले गए थे. तब से मायके में ही रह रही थी.

पति फोन पर देता था धमकी

उन्होंने कहा कि बहनोई बहन को फोन करके धमकी भी दिया करता था. यही वजह है कि धमकी से परेशान होकर उसने अपनी जान दे दी. मृतका के भाई का कहना है कि बहन ने जिस वक्त आत्म हत्या की उस वक्त घर में कोई नहीं था. भांजी जब पढ़ाई करके घर लौटी तो उसने फंदे पर लटके हुए देखा. इसके बाद तुरंत ही पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

कोलकाता में रहता है पति

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और उसने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतका के चार बच्चे हैं. पति कोलकाता में खटाल चलता है. मृतका अपने घर में इकलौती बेटी थी.

इसे भी पढ़ें: बिहार में यहां मिलेगी फोर लेन की सौगात, निर्माण के लिए 2300 करोड़ की मंजूरी

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version