Bihar News: भोजपुर में जहर खाने से डांसर की मौत, पांच साल पहले छत्तीसगढ़ से आयी थी नर्तकी
Bihar News: भोजपुर में जहर खाने से एक डांसर की मौत हो गयी है. पांच साल पहले छत्तीसगढ़ से आयी थी.
By Radheshyam Kushwaha | March 31, 2025 9:50 PM
Bihar News: भोजपुर जिले के आयर थाना क्षेत्र श्रीपुर गांव में सोमवार को जहर खाने से एक विवाहिता डांसर की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. बताया जा रहा है कि मृत डांसर गड़हनी थाना क्षेत्र के सुल्तानपुर गांव निवासी लक्ष्मण शर्मा की 18 वर्षीया पत्नी प्रियंका देवार है. वह मूल रूप से छत्तीसगढ़ के कोराबा जिले के कोशमंदहा चौकान्हल्दी बाजार निवासी सिकंदर देवार की पुत्री थी. इधर, मृत नर्तकी की मौसी कौशल्या ने बताया कि पांच वर्ष पूर्व वे लोग छत्तीसगढ़ से श्रीपुर गांव अशोक आर्केस्ट्रा में नर्तकी का काम करने के लिए आये थे. उसी आर्केस्ट्रा मालिक के घर में रहते थे. इसी बीच प्रोग्राम के दौरान लक्ष्मण शर्मा और प्रियंका देवार की मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों फोन पर बातचीत करने लगे. बातचीत करते-करते दोनों में प्यार हो गया. करीब एक वर्षों तक उन्होंने फोन पर ही बातचीत करने के बाद तीन वर्ष पूर्व दोनों ने शादी कर ली थी, लेकिन उसके पति लक्ष्मण शर्मा के घर वाले इस शादी के खिलाफ थे.
घटना से पहले पति पत्नी के बीच हुआ था झगड़ा
ससुराल के लोग कहते थे कि मैं अपने घर में डांसर को नहीं रहने दूंगा, जिसे लेकर वह उसके साथ ही श्रीपुर गांव पर रहता था. कभी-कभी वह अपने घर सुल्तानपुर जाता था. इसको लेकर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होता था. रविवार की रात वे लोग थाना क्षेत्र के शिवपुर गांव में डांस प्रोग्राम करने गयी थी. प्रोग्राम रविवार की मध्य रात्रि तीन बजे खत्म होने के बाद चार बजे घर आयी. इसके बाद अपने कमरे में सोने चली गयी, जबकि प्रियंका देवार उसका पति लक्ष्मण शर्मा आपस में झगड़ा करने लगे. इसके बाद उसका पति वहां से चला गया. कुछ देर बाद जब उसकी बेटी की रोने की आवाज आयी, तो वे लोग वहां गये तो देखा कि वह मृत अवस्था में पड़ी है. इसके बाद उन्होंने फोन कर उसके पति को बुलाया.
घटना की जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना पाकर उसका पति वहां आया और उसे देखकर भाग गया. इसके बाद उन लोगों द्वारा इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर स्थानीय थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. हालांकि डांसर की मौसी ने उसके पति पर किसी भी प्रकार का कोई आशंका या आरोप नहीं लगाया है. हालांकि मृत डांसर ने खुद जहर खाया है या किसी ने खिलाया है. यह अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृत डांसर को दो वर्षीया एक पुत्री जिया देवार है. मृत डांसर की मां बबीता देवार एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है.
यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .