‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर अजीबो गरीब बयान
दरअसल, नवगछिया पहुंचे आरा सांसद सुदामा प्रसाद से मिडिया कर्मियों ने जब ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने सवाल किया कि, भारत में हमले हुए ही क्यों ? हम तो यही चाहते हैं कि युद्ध बढ़िया चीज नहीं है इससे शांति स्थापित करने का प्रयास होना चाहिए. कूटनीतिक ढंग से दोनों देशों को बातचीत करनी चाहिये. अभी बमबारी हो रही है. भारत में भी तो लोग मारे गए हैं. बैठकर बातचीत हो. गंभीर वार्ता हो और अपनी कमियों को तलाश की जाए. कहां कमी रह गयी. शांति प्रक्रिया चले इसके पक्ष में हैं.
बीजेपी पर लगाया बड़ा आरोप
वहीं, ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सवाल पूछने पर उन्होंने कहा कि हमारे मन में जो है हम बोले. भाजपा वाले देशभक्ति का सर्टिफिकेट बांट रहे हैं, जिनका देशभक्ति का कोई इतिहास नहीं है. बता दें कि, देशभर में इन दिनों भारत-पाक युद्ध के चर्चे हो रहे हैं. विपक्ष की बात करें तो, विपक्ष की ओर से भी लगातार भारत सरकार का सपोर्ट किया जा रहा है. लेकिन, ऐसे में आरा के सांसद सुदामा प्रसाद की ओर से दिया गया यह बयान चर्चे में आ गया है. देखना होगा कि, अन्य नेताओं की ओर से क्या कुछ इस बयान पर रिएक्शन सामने आते हैं.
नवगछिया से अंजनी कुमार कश्यप की रिपोर्ट
Also Read: भारत में नहीं घुस पाएगा एक भी दुश्मन, संदिग्धों पर पैनी नजर, इंडो- नेपाल बॉर्डर पर SSB जवान कर रहे यह काम