Ara News: कश्मीर से पकड़ा गया तनिष्क शोरूम लूट कांड का अपराधी, रविवार को बड़ा खुलासा कर सकती है पुलिस

Ara News: सूरज मंडल कुछ रोज पहले अररिया में एनकाउंटर में मारे गए चुनमुन झा का शागिर्द और उसके गिरोह का सेकेंड हैंड भी बताया जा रहा है.

By Paritosh Shahi | March 29, 2025 9:37 PM
an image

Ara News: तनिष्क शोरूम लूट में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. पटना की एसटीएफ की मदद से लूट की घटना में शामिल एक मुख्य अपराधी को जम्मू से गिरफ्तार कर लिया गया है. वह अररिया का निवासी सूरज मंडल बताया जा रहा है. सीसीटीवी फुटेज में उसे शोरूम में हथियार के बल पर लूटपाट करते देखा जा रहा है. उसी आधार पर उसे गिरफ्तार किया गया है. पुलिस कानूनी प्रक्रिया के तहत उसे बिहार ला रही है.

पुलिस कर सकती है बड़ा खुलासा

ऐसा माना जा रहा है कि रविवार को पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए गिरफ्तारी का खुलासा कर सकते हैं. एसटीएफ और भोजपुर पुलिस की ओर से अबतक उसकी गिरफ्तारी की पुष्टि नहीं की गयी है. इधर, एसटीएफ सूत्रों के अनुसार डकैती के बाद शोरूम से मिले सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सूरज मंडल की पहचान की गयी थी. उसके बाद से पुलिस टीम उसके पीछे लगी थी. उस बीच इनपुट के आधार पर उसे जम्मू से गिरफ्तार किया गया है.

लाया जा रहा बिहार

बिहार पुलिस की टीम उचित कानूनी प्रक्रिया के तहत उसे बिहार ला रही है. तनिष्क शोरूम में धावा बोल अपराधियों द्वारा करीब दस करोड़ के आभूषण की डकैती की गयी थी. सात-आठ की संख्या में रहे अपराधियों आभूषण के अलावे कुछ नगदी और एक सिक्योरिटी गार्ड का लाइसेंसी हथियार छीन लिया गया था. हालांकि कुछ घंटे के भीतर ही बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा के समीप पुलिस द्वारा सारण जिले के दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया गया था. मुठभेड़ में गोली लगने के बाद गिरफ्तार सारण निवासी दोनों अपराधियों के पास से लूटे गए दो झोला आभूषण भी बरामद किया गया था.

इसे भी पढ़ें: इंडो-नेपाल बॉर्डर पर मिला संदिग्ध गिद्ध, इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस लगा पक्षी पकड़ाया, जांच एजेंसियां हैरान

रिमांड पर लेने की तैयारी

उनकी निशानदेही पर गार्ड का हथियार भी बरामद कर लिया गया था. बाद में लाइनर, घटना में शामिल अपराधियों को पनाह देने वाले और एक रिसीवर सहित तीन अभियुक्तों को भी गिरफ्तार किया गया था. लूट की घटना में इस्तेमाल होने वाली एक कार भी जब्त की गयी थी. इधर, गिरफ्तार अपराधियों से पूछताछ में घटना में पश्चिम बंगाल के जेल में बंद वैशाली निवासी कुख्यात चंदन कुमार उर्फ प्रिंस, बक्सर निवासी शेरू सिंह और वैशाली के प्रिंस नाम के अन्य अपराधी का भी नाम सामने आया था.

उस आधार पर पुलिस चंदन और शेरू से पूछताछ करने की तैयारी में है. उस मामले कोर्ट की ओर से दोनों के खिलाफ प्रोडक्शन वारंट भी इश्यू कर दिया गया है. उसके जरिए दोनों को केस में रिमांड कर लिया गया है. अब पूछताछ के लिए दोनों को रिमांड पर लेने की तैयारी की जा रही है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: Bihar: गड़बड़ी की तो खैर नहीं, बिहार में चप्पे-चप्पे पर राज्य और केन्द्रीय पुलिस बलों की तैनाती, डीजे बजाया तो होगी कार्रवाई

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version