Bihar News: बिहार में ट्रेन से गिरकर वृद्ध की मौत, दवा लेने पटना जा रहा था मजदूर
Bihar Train Accident: बिहार के दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर जमीरा हॉल्ट के पास अपलाइन पर रविवार को ट्रेन से गिरकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव वार्ड नंबर-5 निवासी स्व. कन्हाई पासवान के 75 वर्षीय पुत्र भरत पासवान के रूप में की गई है.
By Abhinandan Pandey | October 21, 2024 10:16 AM
Bihar Train Accident: बिहार के दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर जमीरा हॉल्ट के पास अपलाइन पर रविवार को ट्रेन से गिरकर एक बुजुर्ग की मौत हो गई. मृतक की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जमीरा गांव वार्ड नंबर-5 निवासी स्व. कन्हाई पासवान के 75 वर्षीय पुत्र भरत पासवान के रूप में की गई है. जो पेशे से मजदूर थे. मृतक के बेटे रणधीर पासवान ने बताया कि वह रविवार को घर से पटना दवा लाने के लिए निकले थे. इसी बीच यह दुर्घटना हो गई.
कुछ देर बीत जाने के बाद एक स्थानीय ग्रामीण ने बताया गया कि एक बुजुर्ग जमीरा रेलवे ट्रैक पर जख्मी हालत में पड़ा हुआ है. सूचना पाकर हम वहां पहुंचे, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. जिसके बाद इस घटना की सूचना आरा रेल पुलिस को दी गई.
सूचना पाकर आरा रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव का पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में करवाया. स्थानीय लोगों ने बताया कि मृतक अपने तीन भाई व तीन बहन में सबसे बड़े थे. उनके परिवार में पत्नी ललिता देवी व दो पुत्री रूबी देवी, रब्बी देवी व एक पुत्र रणधीर पासवान है. घटना के बाद मृतक की पत्नी ललिता देवी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .