Bihar: दिल्ली भागकर दो लड़कियों ने मंदिर में रचाई शादी, फिर ऐसे पहुंची घर

Bihar: बिहार के भोजपुर जिले के आरा से दो नाबालिग लड़कियों को लेकर एक चौकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक ही मोहल्ले की दो लड़कियां आपस में शादी कर दिल्ली भाग गईं और वहां मंदिर में शादी रचा ली.  

By Rani | June 27, 2025 10:30 AM
an image

Bihar: भोजपुर जिले के आरा शहर से दो नाबालिग लड़कियों का एक अनोखा मामला सामने आया है. दोनों का आपसी रिश्ता करीब तीन साल पुराना था. एक दिन दोनों घर से भागकर दिल्ली चली गईं और वहां मंदिर में शादी कर ली. जब परिवार को इसकी खबर लगी तो उन्होंने पुलिस से मदद मांगी. पुलिस ने दोनों को दिल्ली से बरामद कर आरा लाकर बाल संरक्षण इकाई को सौंपा. काउंसलिंग के बाद फिलहाल दोनों लड़कियां अलग रहने को तैयार हो गई हैं और उन्हें उनके परिवार को सौंप दिया गया है.

तीन साल से था आपसी रिश्ता

जानकारी के मुताबिक, दोनों लड़कियों की उम्र 15 से 18 साल के बीच है और वे पिछले तीन साल से एक-दूसरे के करीब थीं. 15 जून को दोनों घर से भाग गईं और दिल्ली पहुंचकर एक मंदिर में शादी कर ली. परिवार वालों ने दोनों के गायब होने की सूचना पुलिस को दी थी. इसके बाद पुलिस और बाल संरक्षण इकाई की मदद से दोनों को दिल्ली से ढूंढकर आरा लाया गया. शादी के बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर एक-दूसरे को पति-पत्नी बताकर तस्वीरें भी शेयर की थीं. मोबाइल में भी ऐसे फोटो मिले हैं.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

बाल संरक्षण इकाई ने की काउंसलिंग

दोनों नाबालिग होने के कारण महिला पुलिस अफसर और बाल संरक्षण इकाई ने उनकी काउंसलिंग की. बातचीत में दोनों ने एक-दूसरे के साथ रहने की इच्छा जताई, लेकिन समझाने के बाद फिलहाल वे अलग रहने के लिए तैयार हो गई हैं. इस मामले में थाने में कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई थी. काउंसलिंग के बाद दोनों को उनके परिवार के हवाले कर दिया गया है. इंस्पेक्टर देवराज राय ने बताया कि मामला अब शांत है और दोनों लड़कियों को समझा-बुझाकर अलग किया गया है.

(मानसी सिंह की रिपोर्ट)

इसे भी पढ़ें: विश्वभर में मशहूर है यह वृक्ष, साइंटिस्टों की टीम करती है देखभाल

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version