भाजपा जिला कार्यसमिति बैठक में प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी को लेकर भाजपा नेताओं ने रखी रूपरेखा

भारतीय जनता पार्टी भोजपुर जिला कार्यसमिति बैठक का आयोजन जिला कार्यालय में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने किया.

By AMLESH PRASAD | May 24, 2025 11:00 PM
an image

आरा. भारतीय जनता पार्टी भोजपुर जिला कार्यसमिति बैठक का आयोजन जिला कार्यालय में संपन्न हुआ. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने किया. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि सांसद सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष डाॅ संजय कुमार जायसवाल और अन्य अतिथियों में पंचायती राज एवं प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता, राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री संजय सरावगी, प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा, प्रदेश उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय प्रभारी सिद्धार्थ शंभु सहित आरा विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह, बड़हरा विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह, पूर्व सांसद मीना सिंह, पूर्व विधायक सुनील पांडेय, पूर्व विधायक मुन्नी देवी मंचासीन थे. कार्यसमिति बैठक के दौरान मुख्य अतिथि डाॅ संजय जायसवाल ने उपस्थिति कार्यकताओं को 30 मई को बिक्रमगंज में प्रस्तावित प्रधानमंत्री के कार्यक्रम की तैयारी के लिए महत्वपूर्ण बातें कही. उन्होंने कहा कि सिंदूर ऑपरेशन के बाद प्रधानमंत्री का बिहार में पहली बार आगमन हो रहा है. शाहाबाद की धरती पर आगमन पर वीर कुंवर सिंह की धरती से सबसे अधिक लोग समारोह में शामिल होंगे. सभी विधानसभा से विभिन्न गाड़ियों के माध्यम से लाखों लोग कार्यक्रम में पहुंचेंगे. ऑपरेशन सिंदूर के सफलता के बाद देश की जनता में गजब का जोश है. पूरे देश में राष्ट्रीय भावना फैला हुआ है. भूमि राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सभी मंडल अध्यक्षों और कार्यसमिति सदस्य सहित नेताओं को अपने-अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में कार्यकताओं को ले जाने का आमंत्रण देने की बात कही. वहीं पंचायती राज सह प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता ने कार्यक्रम की तैयारी के लिए सभी मंडलों में बैठक करने की बात कही. प्रदेश महामंत्री राजेश वर्मा ने बैठक में आये पदाधिकारियों और जिला कार्यसमिति सदस्यों से प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने का आह्वान किया. प्रदेश उपाध्यक्ष सह क्षेत्रीय प्रभारी सिदार्थ शंभु ने बैठक का वृत लेते हुए आगामी कार्यक्रमों की रूपरेखा रखा. विधायकों ने कहा कि सभी जगह प्रचार-प्रसार तेजी से हो रहा है. प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में लोग स्वतः जाने के लिए तैयार है. बैठक की शुरुआत पं दीनदयाल उपाध्याय जी एवं डाॅ श्यामा प्रसाद मुखर्जी के तैलीय चित्र पर पुष्पांजलि कर किया गया. आगत अतिथियों का स्वागत अंगवस्त्र और फूलमाला के साथ किया गया. बैठक का संचालन महामंत्री नरेंद्र तिवारी और धन्यवाद ज्ञापन जिलाध्यक्ष दुर्गा राज ने किया. बैठक में जिला पदाधिकारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, मोर्चा जिलाध्यक्ष, मंडल अध्यक्ष, जिला कार्यसमिति सदस्य शामिल थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version