आरा. हसन बाजार थाना क्षेत्र के हसन बाजार गांव में संदेहास्पद स्थिति में मृत रिटायर आर्मी जवान का शव बरामद हुआ. उसका शव घर के कमरे से ही मिला. हालांकि मौत का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो सका है. वहीं परिजन द्वारा हृदय गति रुकने से मौत होने की बात कहीं जा रही है. जानकारी के अनुसार मृतक जवान हसन बाजार थाना क्षेत्र के हसन बाजार गांव निवासी गुलाब चंद के 41 वर्षीय पुत्र सूरज कुमार उर्फ प्रदीप है. वह आर्मी जवान था. वह नवंबर 18 में रिटायर हुआ था. इधर, मृतक जवान की पत्नी रजनी कुमारी रजक ने बताया कि रिटायर होने के बाद उनके पति ज्यादातर अपने गांव और वह अपने बच्चों के साथ झारखंड के धनबाद मायके में रहा करती थी. वह बीते वर्ष 14 अक्टूबर को हसन बाजार स्थित ससुराल से वापस अपने मायके धनबाद चली गयी थी. उसके बाद नहीं आई थी. इसी बीच उनके घर के पड़ोसी द्वारा सूचना मिली कि उनके पति की मौत हो गयी है. जिसके बाद वह हसन बाजार पहुंची और उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाना को दी. सूचना पाकर स्थानीय थाना मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं मृतक जवान की पत्नी रजनी कुमारी रजक द्वारा हृदय गति रुक जाने के कारण मौत होने की बात कही जा रही है। वही पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार उसकी मौत संदेहास्पद स्थिति में होना प्रतीत होता है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट हो पायेगा. वहीं हसन बाजार थानाध्यक्ष सर्वेश कुमार ने बताया कि मंगलवार को अंतिम बार मृत जवान को घर से बाहर देखा गया था. इसके बाद अपने घर में अपने कमरे को बंद कर सो गया था, उसे दिन से ही उसके घर के कमरे का दरवाजा नहीं खुला था. उसी बीच उसकी मौत हो गयी थी. शुक्रवार की शाम जब उसके कमरे से गंध आने लगी. तब परिजनों ने इसकी सूचना उसकी पत्नी एवं थाना को दी. बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी रजनी कुमारी रजक, दो पुत्र रौनक राज एवं रोशन राज है. घटना के बाद मृतक जवान के घर में हाहाकार मच गया है. उसकी पत्नी रजनी कुमारी रजक एवं परिवार सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल था.
संबंधित खबर
और खबरें