Bihar News : गर्भवती पत्नी से घर लौटने का वादा कर निकला मजदूर, कुछ घंटे बाद आंगन में पड़ा मिला शव

Bihar News : भोजपुर में एक युवक ने अपनी पत्नी से वादा किया था कि वह एक घंटे में घर लौट आएगा. लेकिन कुछ घंटे बाद ही उसका शव बरामद हुआ. फांसी लगाकर आत्महत्या की आशंका जताई जा रही है. हालांकि, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया है.

By Anand Shekhar | January 15, 2025 2:23 PM
an image

Bihar News : भोजपुर जिले के तरारी थाना क्षेत्र के सेढ़ा गांव में मंगलवार की रात एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. मृतक के गले पर गोल निशान तथा बाएं हाथ की कोहनी पर चोट का निशान पाया गया है. जिसके कारण उसके परिजन उसके दोस्तों पर फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगा रहे हैं. जानकारी के अनुसार मृतक तरारी थाना क्षेत्र के सेदहा गांव निवासी जयमंगल पासवान का 27 वर्षीय पुत्र चितरंजन पासवान है और वह पेशे से मजदूर था.

एक घंटे में लौटने की बात कह घर से निकला था मृतक

मृतक के ससुर दिनेश पासवान ने बताया कि मंगलवार की शाम छह बजे चितरंजन अपने रिश्तेदार को तिलवा और चूड़ा देकर घर लौटा था. उसके बाद वह अपनी पत्नी को यह कह कर घर से निकला था कि एक घंटे में वापस आ जाएगा. जिसके बाद उसकी पत्नी अपने कमरे में सोने चली गई. रात करीब नौ बजे जब वह उठी और अपने कमरे का दरवाजा खोला तो देखा कि वह आंगन में मृत पड़ा हुआ है. तब उसने चिल्ला कर घर के अन्य सदस्यों को बुलाया. जिसके बाद परिजनों ने उसे इलाज के लिए तुरंत आरा अस्पताल लाया. जहां डॉक्टर ने उसे देखने के बाद मृत घोषित कर दिया.

पोस्टमार्टम के लिए शव को रेफर किया गया पटना

सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर द्वारा शव की जांच करने के बाद मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका. इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए पटना रेफर कर दिया गया. मृतक के ससुर दिनेश पासवान ने गांव के ही उसके तीन दोस्तों पर फांसी लगाकर हत्या करने का आरोप लगाया है.

पोस्टमार्टम के बाद होगा खुलासा

तरारी थाना प्रभारी प्रदीप कुमार भास्कर ने बताया कि मंगलवार की रात पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. उसी दौरान गुस्से में आकर उसने कमरे में फांसी लगा ली. जिससे उसकी मौत हो गई. पुलिस द्वारा तैयार की गई मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार युवक की मौत फांसी लगाने से हुई प्रतीत होती है. हालांकि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण पूरी तरह स्पष्ट हो पाएगा.

Also Read: विश्वकप में निशाना साधेगी बिहार की बेटी अंशिका कुमारी, भारतीय तीरंदाजी टीम में हुआ चयन

परिवार में कोहराम

बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई और दो बहनों में दूसरे नंबर पर था. उसके परिवार में उसकी पत्नी लीलावती देवी और दो बेटियां काजल और प्रीति हैं. मृतक की पत्नी फिलहाल 9 माह की गर्भवती है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. इस घटना के बाद मृतक की पत्नी लीलावती देवी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

Also Read: Road Accident: सुपौल में दर्दनाक सड़क हादसा, शिक्षक पति-पत्नी की मौके पर ही मौत, NH 27 पर लगा लंबा जाम

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version