Bihar: आरा में लालू परिवार के करीबी अरुण यादव के आवास पर ED की रेड, जमीन के बदले नाैकरी मामले में छापेमारी

Bihar News: बिहार के आरा में संदेश की राजद विधायक किरण देवी के घर में छापेमारी की जा रही है. मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापेमारी की जा रही है.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 28, 2024 10:09 AM
an image

आरा में संदेश की राजद विधायक किरण देवी के पति सह पूर्व विधायक अरुण यादव के आवास पर छापेमारी शुरू हुई है. मंगलवार को अहले सुबह ईडी की टीम पुलिसबल के साथ संदेश विधायक के आवास पर पहुंची. राजद विधायक किरण देवी के गड़हनी थाना के अगिआंव स्थित आवास पर यह छापेमारी की जा रही है. जानकारी के अनुसार, विधायक अपने पति व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ किसी करीबी के कार्यक्रम में शामिल होने गयी हुई हैं. पूर्व में भी विधायक के आवास पर छापेमारी की जा चुकी है.

अरुण यादव के घर में छापेमारी..

राजद सुप्रीमों लालू प्रसाद यादव व उनके परिजनों के बाद अब उनके करीबियों की परेशानिया बढ गयी है. मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह जांच एजेंसी की टीम संदेश विधायक किरण देवी के आरा में अगिआंव स्थित आवास पर छापेमारी के लिए पहुंची. कई गाड़ियों में सवार होकर अधिकारियों की टीम पहुंची है. वहीं जब छापेमारी शुरू की गयी तब विधायक अपने पति व घर के अन्य सदस्यों के साथ पूर्व विधायक अरुण यादव और उनकी पत्नी विधायक किरण देवी एक शादी कार्यक्रम में शामिल होने झारखंड के धनबाद स्थित मैथन गये हुए थे. सूचना है कि विधायक का पुत्र घर में मौजूद है.

5 गाड़ियों में पहुंची ईडी की टीम

लालू यादव के करीबी माने जाने वाले संदेश के पूर्व विधायक अरूण यादव के घर पर पहुंची ईडी की टीम लैंड फॉर जॉब व फ्लैट के मामले में पूछताछ करने को लेकर अगिआंव स्थित मकान पहुंची है. मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार की सुबह ईडी की टीम 5 गाड़ी और 25 सीआरपीएफ जवानों के साथ उनके आरा स्थित आवास पर पहुंची. जहां छापेमारी जारी है.

लालू परिवार के करीबी हैं विधायक व उनके पति

बता दें कि संदेश विधायक किरण देवी के पति पूर्व विधायक अरुण यादव लालू परिवार के बेहद करीबी माने जाते हैं. अरुण यादव पहले से जांच एजेंसियों के रडार पर चढ़े हुए हैं. पिछले साल भी उनके ठिकानों पर सीबीआई ने छापेमारी की. लालू परिवार को कई फ्लैट तोहफे में देने का आरोप भी चर्चे में रहा है. बीते जनवरी महीने में भी सीबीआई की एक टीम संदेश विधायक के घर पर पहुंची थी और छापेमारी की गयी थी. मिली जानकारी के अनुसार, ईडी ने अरुण यादव को समन भी कई बार थमाया है लेकिन वो ईडी के सामने पेश नहीं हुए हैं. जिस सिलसिले में ईडी की टीम उनके घर पहुंची है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version