Chirag Paswan: चुनाव लड़ने को लेकर चिराग पासवान का बड़ा ऐलान, सीट पर सस्पेंस बरकरार, बोले- हां मैं…

Chirag Paswan: चिराग पासवान ने कयास पर विराम लगाया दिया है. अब उन्होंने खुद इस बात की घोषणा कर दी है कि वो बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ंगे. सांसद, केंद्रीय मंत्री रहने के बावजूद वो अब विधायक का चुनाव लड़ेंगे.

By Rani | June 8, 2025 4:35 PM
an image

Chirag Paswan: बिहार के सियासी गलियारों से इस वक्त की बड़ी खबर भोजपुर के आरा से आ रही है जहां लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ी घोषणा कर दी है. सांसद चिराग पासवान अब विधायक का चुनाव लड़ेंगे. आरा में इस बात की घोषणा करते हुए चिराग पासवान ने कह दिया है कि बिहार के लिए नहीं बल्कि बिहारियों के लिए बिहार विधानसभा का चुनाव जरूर लड़ूंगा.

243 सीटों पर लडूंगा चुनाव: चिराग

आरा के वीर कुंवर सिंह स्टेडियम में रविवार (8 जन 2025) को लोजपा रामविलास के नव संकल्प महासभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने विपक्ष पर जोरदार हमला बोला. वहीं एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाई. चिराग ने आज साफ कर दिया है कि हां मैं बिहार से विधानसभा चुनाव लड़ूंगा. मैं बिहार के लिए चुनाव लड़ूंगा. मैं बिहार के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ूंगा. बिहार को फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट बनाने के लिए चुनाव लड़ूगा. मैं बिहार के लिए नहीं बिहारियों के लिए चुनाव लड़ूंगा. मेरा गठबंधन सिर्फ और सिर्फ बिहार की जनता के साथ है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

जनता पर छोड़ा सीट चयन का जिम्मा

चिराग ने वादा किया कि बिहार को देश का नंबर-1 राज्य बनाकर रहेंगे. आगे कहा कि मेरे अपनों ने ही मुझे घर से बाहर निकाल दिया था. तब यहां की जनता ने ही मेरा साथ दिया. बिहार की जनता ही मेरा परिवार है, ऐसे में अब यह फैसला भी बिहार की जनता को ही लेना है कि मैं कहां से विधानसभा चुनाव लड़ूं. यह भी आप पर ही छोड़ता हूं. आप जहां से बोलेंगे मैं वहां से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ूंगा और आपके क्षेत्र का विधायक बनूंगा. विपक्ष पर हमला बोलते हुए चिराग ने आगे कहा कि लोग भूल गए कि मैं शेर का बेटा हूं. मुझे और मेरी पार्टी खत्म करने की साजिश रची गई थी.

इसे भी पढ़ें: Bihar Politics: तेजस्वी ने भाजपा पर साधा निशाना, चुनाव आयोग पर भी कह दी बड़ी बात

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version