CM Nitish Gift: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है. प्रदेश के लिए यह साल काफी महत्वपूर्ण है. इसी बीच बिहार सरकार ने लोगों को एक और बड़ी सौगात दी है. प्रदेश की नीतीश सरकार ने बिहार के आरा को एफडीआर तकनीक से बनाई जाने वाली सड़क की सौगात दी है. यह सड़क तीन NH से सीधा जुड़ेगी. आरा के शाहपुर से बनाही स्टेशन, महुआंव व शिवपुर होते हुए जगदीशपुर तक जाने वाली इस सड़क की कुल लंबाई 11 KM होने वाली है. इस सड़क का शिलान्यास शनिवार (5 अप्रैल) को सांसद सुदामा प्रसाद और विधायक राहुल तिवारी संयुक्त रूप से करेंगे. बता दें, सड़क निर्माण के क्षेत्र में यह एफडीआर तकनीक से बनने वाली जिले की पहली सड़क होगी. वहीं इस सड़क का निर्माण कार्य अगले कुछ दिनों में शुरू हो जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें