आरा. कांग्रेस पार्टी के हर घर कांग्रेस का झंडा अभियान के तहत आरा विधानसभा क्षेत्र के अलीपुर सहित विभिन्न गांवों में व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया गया. कार्यक्रम का नेतृत्व आरा प्रखंड अध्यक्ष संपत सिंह एवं वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुमार सिंह (मुखिया जी) ने किया. इस दौरान सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात की और उनके घरों पर कांग्रेस का झंडा फहराया. अभियान के दौरान विशेष रूप से मौजूद डॉ. अमित कुमार द्विवेदी, प्रवक्ता, भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी सह कार्यक्रम प्रभारी ने कहा कि यह केवल झंडा लगाने का अभियान नहीं है, बल्कि राहुल गांधी के संदेश को जन-जन तक पहुंचाने और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा के लिए जनता को जागरूक करने की पहल है. उन्होंने कहा कि जब तक हर गांव और हर घर में झंडा नहीं फहराया जायेगा यह अभियान जारी रहेगा.
संबंधित खबर
और खबरें