बाबूजी कुशल प्रशासक और सामाजिक न्याय के सजग प्रहरी थे : मीरा कुमार

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष राजेश राम ने कहा, बाबू जगजीवन राम का संपूर्ण जीवन एक जीवंत प्रेरणा है

By DEVENDRA DUBEY | July 7, 2025 7:12 PM
feature

आरा.

देश के पूर्व उपप्रधानमंत्री एवं सामाजिक न्याय के प्रखर प्रहरी बाबू जगजीवन राम की 39वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सोमवार को पार्टी कार्यालय शहीद भवन में भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक राम की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा हुई. संचालन डॉ अमित कुमार द्विवेदी प्रवक्ता भोजपुर जिला कांग्रेस कमेटी तथा धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ नेता उपेंद्र सिंह मुखिया जी ने किया. कार्यक्रम की शुरुआत बाबू जगजीवन राम की आदमकद प्रतिमा पर उपस्थित अतिथिगणों द्वारा माल्यार्पण एवं पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी.

अध्यक्षीय संबोधन में जिलाध्यक्ष अशोक राम ने कहा कि बाबू जगजीवन राम केवल एक राजनेता नहीं, बल्कि भारत की सामाजिक क्रांति के पुरोधा थे. उन्होंने न केवल संविधान के मूल्यों को अपने जीवन में आत्मसात किया, बल्कि देश के वंचित, शोषित और दलित समाज को एक नई पहचान और सम्मान दिलाने का कार्य किया. उनका संपूर्ण जीवन संघर्ष, समर्पण और सेवा की मिसाल रही हैं. वे पहले ऐसे नेता थे जिन्होंने सत्ता के शिखर पर रहते हुए भी जड़ों से जुड़ाव नहीं छोड़ा. उनका व्यक्तित्व विशाल था, मगर दृष्टि हमेशा जमीनी हकीकत पर टिकी रही. आज के युवाओं को उनके जीवन से सीख लेनी चाहिएं. सभा में कई सांसद, विधायक, वरिष्ठ कांग्रेसजन एवं समाज के गणमान्य व्यक्तियों ने अपने विचार रखा और बाबू जगजीवन राम जी के प्रति सामूहिक रूप से श्रद्धांजलि अर्पित किया. श्रद्धांजलि सभा में मुख्यतः, डॉ अजय कुमार सिंह पूर्व विधान पार्षद, डॉ शशि कुमार सिंह एआइसीसी. डेलीगेट, त्रिवेणी प्रसाद सिंह, कुमार मोतीलाल शर्मा, अजय कुमार चौधरी, शशि भूषण पंडित, मंजीत आनंद साहू, बैद्यनाथ शर्मा, नरेंद्र कुमार विकल, प्रवीण सिंह कुशवाहा, शकीलुरहमान, रजी अहमद, सत्यप्रकाश राय, प्रो बलिराज ठाकुर, मुकेश चंद्रवंशी, निर्मल सिंह, श्रीधर तिवारी, संतोष पांडेय, अभिषेक द्विवेदी, प्रेम शंकर सिंह उर्फ गोलू, सिंह, राकेश त्रिपाठी, गजेंद्र चौधरी, अमिता पांडेय, रीता सिंह, मोहम्मद शरीक खान, अभिषेक तिवारी उर्फ गोलू तिवारी, अरशद रिजवी, फजलुर्रहमान, रशीद इमाम मिंटू, एस पी राय, लुटावन राम चौरसिया, अविनाश मिश्रा, ब्रजेश यादव, प्रेम प्रकाश पांडेय सहित सैकड़ों नेता और कार्यकर्ता शामिल थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version