एकेडमिक काउंसिल बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा, दीक्षांत समारोह की तैयारी पर बनी सहमति

वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के नूतन परिसर के प्रशासनिक सभागार में शनिवार को एकेडमिक काउंसिल की बैठक आयोजित की गयी.

By AMLESH PRASAD | July 19, 2025 10:50 PM
an image

आरा. वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के नूतन परिसर के प्रशासनिक सभागार में शनिवार को एकेडमिक काउंसिल की बैठक आयोजित की गयी. जिसकी अध्यक्षता कुलपति प्रो शैलेंद्र कुमार चतुर्वेदी ने की. बैठक में कई महत्वपूर्ण एजेंडों को रखा गया. वहीं कई प्रस्तावों पर सहमति भी बनी. उक्त बैठक में सबसे अहम प्रस्ताव दीक्षांत समारोह रहा. सातवें दीक्षांत समारोह कराने के लिए कुलाधिपति से अनुमति लेने के लिए सहमति बनी है. दीक्षांत समारोह के आयोजन समेत अन्य एजेंडों पर निर्णय लिया गया. सातवें दीक्षांत की हो रही तैयारी वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय सातवें दीक्षांत समारोह की तैयारी में जुट गया है. वर्तमान शैक्षणिक वर्ष के जुलाई अंतिम सप्ताह या अगस्त प्रथम सप्ताह में सातवां दीक्षांत समारोह होगा. दीक्षांत समारोह के आयोजन पर एकेडमिक काउंसिल की बैठक में निर्णय लेकर तिथि निर्धारित किया जायेगा. दीक्षांत में पीजी और एमबीए के सत्र 2022-24 और 2023-25 के टॉपरों को गोल्ड मिलेगा. वहीं, एमसीए के सत्र 2021-24 और 2022.25 के टॉपरों को गोल्ड मिलेगा. मालूम हो कि विवि द्वारा वर्ष 2024 तक की परीक्षाओं का आयोजन कर उसका रिजल्ट जारी कर दिया गया है. वहीं पीजी सत्र 2023-25 सेमेस्टर चार की परीक्षा का रिजल्ट भी घोषित कर दिया गया है. इन सत्रों के टॉपर हो चुके हैं सम्मानित मालूम हो कि पिछले वर्ष दिसंबर माह में हुए दीक्षांत समारोह में कुल 145 टॉपरों को गोल्ड मेडल मिला था. पीजी और एमबीए में सत्र 2016-18 से 2021-23 के टॉपर छात्र-छात्राओं को गोल्ड मेडल दिया गया. जबकि एमसीए के सत्र 2015-18 से 2020-23 और वहीं एमएड में सत्र 2017-19 से 2020 -22 के टॉपर को गोल्ड मेडल मिला है. वहीं 31 अक्तूबर 2024 तक पीएचडी करने वालों को डिग्री दी गयी है. अब इसके बाद पीएचडी करने वालों को डिग्री दी जायेगी.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version