जगदीशपुर
. नगर के वार्ड नंबर पांच स्थित नट टोली में जलजमाव की समस्या से लोग परेशान हैं. भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य शाहनवाज खान ने बताया कि भाकपा माले के कमेटी द्वारा निरीक्षण के क्रम में वहां की जनता से बातचीत से पता चला की कई सालों से जल जमाव है. नाली की पानी का निकासी का साधन नहीं है. वहां नाला बना भी है, तो जाम है.जगह-जगह गंदा पानी लंबे समय तक जमा रहता है, जिससे मच्छरों का अत्यधिक प्रकोप हो गया है. वहां की जनता गंध से परेशान हो चुकी है. जगदीशपुर नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी को आवेदन दिया गया है. तत्काल जल जमाव और नाली निकासी नहीं हुआ, तो भाकपा माले आंदोलन करेगी. निरीक्षण में भाकपा माले जिला कमेटी सदस्य शाहनवाज खान, आइसा नगर सचिव आनंद कुमार, अध्यक्ष साहिल खान, प्रदीप नट सहित अन्य थे.