पीड़िता की मां ने बताया, “बेटी LKG में पढ़ती है. आरोपी रिजवान पहले उसी के घर में दो बेटों और पत्नी के साथ रेंट पर रहता था. 6 महीने पहले उसने कमरा छोड़ दिया था. कमरा खाली करने के दौरान वह कमरे में एक फोल्डिंग और टूटी हुई फ्रिज छोड़कर गया था. इसी सामान को लेने वह गुरुवार को वापस आया था. उस समय मैं बाथरूम गई थी. बेटी कमरे में अकेली थी. वह बहला-फुसलाकर दुसरे कमरे में ले गया और दरवाजा बंद करके घटना को अंजाम दिया.
सामान लेने आया था आरोपी
पीड़िता की मां ने आगे कहा, “घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने आरोपी को पकड़ लिया. जमकर पिटाई की, इसके बाद उसे पुलिस को सौंप दिया. इस घर में जो भी लोग रेंटर रहते थे, किसी ने कभी उसे गलत करते नहीं देखा.” पकड़े जाने के बाद आरोपी ने कहा कि सामान लाने के लिए वह उस घर में आया था. बच्ची वहीं खेल रही थी. दौड़ते समय बच्ची प्लास्टिक के टब में फंसकर जमीन पर गिरी और इसी वजह से उसे चोट आई और खून निकलने लगा.
फोल्डिंग के किनारे पर लगा था खून के धब्बे
FSL की टीम जब मौके पर पहुंची तो कमरे में ताला लगा हुआ था. मकान मालिक के सामने कमरे को खुलवाया गया, कमरे में एक फोल्डिंग और फ्रिज रखा था. खून फोल्डिंग के किनारे और जमीन पर गिरा था. न प्लास्टिक के टब थे और न नही कमरे से बाहर कोई खून लगा था. पड़ोसी ने बताया कि गर्मी होने की वजह से सभी घर के अंदर थे. जब बच्ची की मां चीखने लगी तब सभी को पता चला. मामले को लेकर नगर थानाध्यक्ष देवराज राय ने बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. FSL की टीम को मौके पर बुलाया गया है. बच्ची का मेडिकल जांच कराया जा रहा है.
ALSO READ: PM Modi Speech: अचानक अंग्रेजी में क्यों भाषण देने लगे पीएम मोदी? क्या हैं इसके सियासी मायने