बिहार में मछली व्यापारी को अपराधियों ने मारी गोली, गंगा किनारे दिया घटना को अंजाम

Bihar News: आरा जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बरजा गांव में गुरुवार रात हथियारबंद बदमाशों ने मछली मल्लाह को गोली मार दी. मल्लाह ने विरोध किया तो बदमाशों ने 10 किलो मछली और जाल छीनकर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया. पुलिस जांच में जुटी है.

By Anshuman Parashar | February 28, 2025 10:42 AM
an image

Bihar News: आरा जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बरजा गांव में गुरुवार रात एक भयावह घटना घटित हुई, जब हथियारबंद बदमाशों ने मछली मल्लाह को गोली मार दी. घायल मल्लाह को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया. गोली मल्लाह के दाहिने गाल में लगी और गर्दन में फंस गई, जिसके बाद उनकी हालत गंभीर हो गई.

मछली और जाल छीनने पर हुआ हमला

घायल मल्लाह ने बताया कि वह अपने साथी दसई मल्लाह के साथ गंगा नदी में मछली मारने गए थे. इस दौरान आठ की संख्या में हथियारबंद बदमाश वहां पहुंचे और उन्होंने उनकी 10 किलो मछली और जाल छीन लिया. विरोध करने पर बदमाशों ने उन पर गोली चला दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए.

बदमाशों की पहचान पर मल्लाह ने लगाए आरोप

घायल मल्लाह ने बरजा गांव के राहुल पांडेय और अंकित पांडेय पर मछली और जाल छीनने के साथ ही गोली मारने का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि बदमाशों ने उनका विरोध किया तो जान से मारने की कोशिश की. घटना के बाद पूरे गांव में सनसनी फैल गई और लोग हैरान हैं.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरी: मुगल हरम की औरतों ने मौत की परवाह किए बिना रात के अंधेरे में प्रेम को दिया अंजाम

पुलिस मामले की छानबीन में जुटी

घटना की जानकारी मिलने के बाद स्थानीय पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले की गहनता से जांच शुरू कर दी है. पुलिस सूत्रों का कहना है कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इलाके में पुलिस द्वारा सुरक्षा बढ़ा दी गई है और शराब माफियाओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version