Bihar News: ताबड़तोड़ फायरिंग से दहला कुल्हड़िया ROB, अपराधियों ने पीछा कर युवक को मारी गोली
Bihar News: कुल्हड़िया रेल ओवरब्रिज पर रविवार को अपराधियों ने बाइक सवार युवक का पीछा कर उसे गोली मार दी. मामले में पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. घायल युवक आपराधिक इतिहास रहा है.
By Anand Shekhar | January 19, 2025 7:46 PM
Bihar News: भोजपुर जिले के सकड्डी-नासरीगंज स्टेट हाईवे पर कुल्हड़िया रेल ओवर ब्रिज पर रविवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने बाइक से आ रहे एक युवक का पीछा कर उसे गोली मार दी. इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है. घायल की पहचान पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के डुमरी निवासी राम अयोध्या राय के 28 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र के रूप में हुई है.
पैर और गर्दन में लगी गोली
घटना रविवार शाम साढ़े पांच बजे के बाद की है. गोली धर्मेंद्र के पैर और गर्दन में लगी है. घटना के बाद बुरी तरह से घायल धर्मेंद्र को आनन-फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कोईलवर ले जाया गया, जहां ऑन ड्यूटी डॉक्टर ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए पटना रेफर कर दिया.
घटनास्थल से बरामद हुआ तीन कारतूस
किसी ने घटना की सूचना डायल 112 और चांदी थाने को दी. सूचना मिलते ही चांदी थानेदार राकेश रोशन दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटनास्थल के आसपास जाम में खड़े ट्रक चालकों से स्थिति की जानकारी ली. वहीं, कोईलवर थानेदार नरोत्तमचंद्र कोईलवर सीएचसी पहुंचे और घायल का बयान लिया. युवक के रेफर होने के बाद कोईलवर और चांदी थानेदार घटनास्थल पर पहुंचे और साक्ष्य जुटाए. इस दौरान घटनास्थल से तीन कारतूस भी बरामद किए गए.
सूत्रों ने बताया कि गोली लगने वाले युवक का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है और वह अपने नानी के घर सकड्डी मे रहता था. घटना के बाद कुल्हड़िया रेल ओवर ब्रिज और आसपास के इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस ने अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के लिए छानबीन तेज कर दी है.
यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .