दिनेश्वरनाथ धाम में पूरी होती है मुराद

श्रद्धालुओं में है अटूट आस्था

By DEVENDRA DUBEY | July 20, 2025 5:29 PM
feature

कोईलवर.

सावन में शिवभक्ति की बयार चहुंओर बह रही है. लोग शिवभक्ति में लीन हैं. हर तरफ बोलबम और हर-हर महादेव के नारे गुंजायमान हैं. ऐसे में कोईलवर के सोन नदी तट पर विराजमान बाबा दिनेश्वरनाथ धाम की महत्ता भक्तों को बरबस ही अपनी ओर खींच लाती है. राष्ट्रीय राजमार्ग व रेलवे स्टेशन से महज 100 मीटर की दूरी पर अवस्थित यह मंदिर शिवभक्तों के लिए पहली पसंद है. सोन नदी के किनारे अवस्थित होने के कारण यहां की आबोहवा, सोन नदी की निर्मल व कलकल धारा, दूर तक फैली रेत तथा मंदिर प्रबंधन द्वारा उपलब्ध करायी गयी बेहतर व्यवस्था यहां आनेवालों को और लुभाती है.
संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version