रूक-रूक कर हो रही बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त

नगर की सड़कों पर पसरा पानी, वर्षा से किसानों में खुशी

By DEVENDRA DUBEY | July 16, 2025 7:16 PM
feature

आरा.

बूंदों की संगीत से जिलेवासियों की अहले सुबह नींद खुली. पूरे दिन मौसम ने अपने कई रूप दिखाये. विगत कई दिनों से आसमान में बादलों का आना जाना- लगा रहा. सुबह होते-होते मौसम ने करवट बदला. मंगलवार की रात से छाये मेघ मेहरबान हुए. हल्की बारिश की शुरुआत हो गयी. लगभग 2 घंटे तक रुक-रुक कर हल्की बारिश होती रही.

कई सड़कों पर गढ्ढों में जमा पानी, कीचड़ से हुआ फिसलन

बीती रात्रि से हुई बारिश से शहर की प्रमुख सड़कों पर बने गढ़ों में पानी भर गया. बारिश से मौसम सुहावना होने पर शहर के पार्कों में युवा मौसम का लुत्फ उठाने पहुंचे. मौसम का मिजाज बार-बार बदलता रहा. सड़क पर जमे बारिश के पानी से दोपहिया वाहन चालकों को खासी परेशानी हुई. आज सुबह बारिश से मॉर्निंग वॉक पर निकले लोगों को परेशानी हुई. सुबह टहलने के लिए काफी कम संख्या में लोग बाहर निकले. सड़क पर कम लोग दिखाई दे रहे थे.

कृषि कार्य में आ सकती है तेजी

आज की बारिश के बाद किसान कृषि कार्य को लेकर खेतों में हल लेकर निकल पड़े. बारिश से कृषि कार्य में तेजी आ सकती है .इसे लेकर किसानों के चेहरे पर मुस्कुराहट देखी जा रही है.

मिट्टी व पानी के कारण सड़कों पर फिसलन की स्थिति

मिट्टी और पानी के मिलन से सड़कों पर फिसलन की स्थिति पैदा हो गई.इस कारण चार पहिया वाहन चालकों ,दो पहिया वाहन चालकों व पैदल यात्रियों को भी आने -जाने में काफी परेशानी हुई.लगभग 8 घंटे से अधिक समय तक यही स्थिति बनी रही. नगर के कई सड़कों पर बने गड्ढों के कारण पानी जमा होने से भी लोगों को परेशानी हुई .पकड़ी चौक से चंदवा मोड़ तक ,चंदवा मोड़ से नई पुलिस लाइन तक, पुरानी पुलिस लाइन ,चौधरीयाना, स्टेशन से कृषि भवन तक, ब्लॉक रोड, केजी रोड, सिंडिकेट, रामगढ़िया, भलुहीपुर,बाजार समिति सहित कई सड़कों पर गड्ढों में पानी भरने से व फिसलन से लोगों को परेशानी हुई. सब्जियों को पहुंचेगी क्षतिवर्षा से पत्तेदार सब्जियों को क्षति पहुंचेगी इस कारण सब्जियों के कीमत में बढ़ोतरी हो सकती है. सब्जी का उत्पादन करनेवाले किसानों के चेहरे पर इससे काफी चिंता की लकीरें खिंच गई हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version