संदिग्ध स्थिति में अधेड़ की मौत, परिजनों ने कोरोना के शक में शव लेने से किया इन्कार
सहार प्रखंड के गुलजारपुर गांव में 45 वर्षीय अधेड़ की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गयी, जिसके बाद एंबुलेंस से शव आया. लेकिन, परिजनों ने शव लेने से इन्कार कर दिया.
By Prabhat Khabar News Desk | July 4, 2020 11:20 AM
आरा : सहार प्रखंड के गुलजारपुर गांव में 45 वर्षीय अधेड़ की मौत पटना में इलाज के दौरान हो गयी, जिसके बाद एंबुलेंस से शव आया. लेकिन, परिजनों ने शव लेने से इन्कार कर दिया. लोगों को आशंका है कि उसकी मौत कोरोना से हुई है. जानकारी के अनुसार, दिलीप साह का इलाज पटना में चल रहा था, जहां उसकी मौत हो गयी.
इसके बाद सिविल सर्जन ने शव को एंबुलेंस से मंगा कर सहार भेज दिया. लेकिन परिजनों ने शव लेने से इन्कार कर दिया. लोगों में संक्रमण का भय है. प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी हरिश्चंद्र चौधरी ने बताया कि दिलीप साह का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है, रिपोर्ट आने पर पता चल जायेगा. एंबुलेंस चालक शव सहार घाट पर रख दिया और फरार हो गया, जिससे लोगों में शक पैदा हो गया.
यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .