दोस्त से मिलने जा रहे युवक की ट्रेन से गिरकर मौत

दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर सिकरिया हाल्ट एवं रघुनाथपुर स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर शनिवार की दोपहर ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी.

By AMLESH PRASAD | June 21, 2025 11:14 PM
feature

आरा. दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर सिकरिया हाल्ट एवं रघुनाथपुर स्टेशन के बीच डाउन लाइन पर शनिवार की दोपहर ट्रेन से गिरकर एक युवक की मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच का अफरा-तफरी मच रही. जानकारी के अनुसार मृतक बहोरानपुर थाना क्षेत्र के गौरा गांव निवासी मो शहाबुद्दीन का 22 वर्षीय पुत्र मो ताजउद्दीन है. इधर, मृतक के पिता मो शहाबुद्दीन ने बताया कि शनिवार की दोपहर वह बिहिया स्टेशन से ट्रेन द्वारा अपने दोस्त से मिलने के लिए रघुनाथपुर जा रहा था. उसी दौरान सिकरिया हाल्ट एवं रघुनाथपुर स्टेशन के बीच पर ट्रेन से गिर पड़ा. जिससे उसकी मौत हो गयी. इसके बाद स्थानीय ग्रामीण द्वारा इसकी सूचना रेल पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर रेल पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मृतक के परिजनों को सूचित किया. सूचना पाकर परिजन आरा स्टेशन पहुंचे. इसके पश्चात पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर उसका पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व तीन बहन में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां जरीना खान व तीन बहन नजमा, सलमा, शाहजहां एवं एक भाई मुबारक हुसैन है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां जरीना खातून परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल है. ताड़ी नहीं देने पर फसुली से मारकर किया जख्मी, एफआइआर दर्ज बड़हरा. स्थानीय थाना क्षेत्र के काजीचक गांव में ताड़ी नहीं देने पर स्थानीय गांव के डिग्री बिंद ने धनंजय चौधरी को फसूली से मार कर जख्मी कर दिया. घटना 20 जून की शाम की है. फसूली से मारकर जख्मी करने के मामले में धनंजय चौधरी की पत्नी तारा मुनी देवी ने बड़हरा थाना में लिखित आवेदन देकर बताया है,की घटना के शाम 4:30 बजे मैं अपने पति धनंजय चौधरी और पुत्र आशीष कुमार के साथ ताड़ का फेदा काटने के लिए गांव के पश्चिम गोबरी नदी के किनारे गयी थी. इस दौरान मेरे गांव के डिग्री बिंद आया और बोला कि साला पासी तुमसे सुबह में ताड़ी मांगा था. तुमने नहीं दिया. आज तुमको जान से मार देंगे. ताड़ छेवने वाला बगल में रखें फसुली उठा लिया और मेरे पति धनंजय चौधरी पर हमला कर दिया. जिससे मेरे पति का आधा गर्दन, कनपटी होते हुए गाल कट गया. जिससे काफी खून बहने लगा. मेरा बेटा आशीष कुमार घटना को देखकर चिल्लाया और स्थानीय लोग जुटे. उसके बाद पीएचसी बड़हरा इलाज के लिए ले गये. स्थिति नाजुक देखते हुए ड्यूटी पर तैनात डॉक्टरों ने बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल आरा भेज दिया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version