बिहार के आरा में बेलगाम स्कार्पियो ने बाइक सवार ससुर-दामाद को रौंदा, ससुर की मौत, दामाद जख्मी

Bihar Road Accident: आरा में एक बेलगाम स्कॉर्पियो ने बाइक पर सवार दो लोगों को रौंद दिया. हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि बाइक चालक जख्मी है. मृतक और जख्मी रिश्ते में ससुर-दामाद हैं.

By ThakurShaktilochan Sandilya | February 19, 2025 2:15 PM
an image

Bihar Road Accident: बिहार के भोजपुर में सड़क हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी. आरा-अरवल मुख्य मार्ग पर जिले के गड़हनी थाना क्षेत्र के अगिआंव चौक के समीप बुधवार की सुबह यह हादसा हुआ है. जहां बेलगाम स्कार्पियो ने बाइक सवार ससुर-दामाद को रौंद दिया. हादसे में बाइक पर पीछे बैठे ससुर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहा दामाद गंभीर रूप से जख्मी हो गया. इसके बाद स्थानीय लोगों के सहयोग से जख्मी दामाद को इलाज के लिए आरा अस्पताल लाया गया.जहां उसका इलाज चल रहा है.

ससुर की मौत, दामाद जख्मी

वहीं घटना की सूचना पाकर परिजन आरा सदर अस्पताल पहुंचे. उधर घटना को लेकर आसपास के इलाके में काफी देर तक अफरा-तफरी मची रही. जबकि घटना के बाद चालक स्कॉर्पियो लेकर मौके से फरार हो गया. जानकारी के अनुसार, मृतक उदवंतनगर थाना क्षेत्र के डिहरी गांव निवासी स्व.सिगासन साह के 45 वर्षीय पुत्र सुरेश साह हैं. जो पेशे से किसान थे. जबकि जख्मी युवक पवना थाना क्षेत्र के पवना गांव निवासी मेघनाथ साह का 23 वर्षीय पुत्र व मृतक का दामाद सोरिक साह है.

ALSO READ: पटना एनकाउंटर Photos: ‘ठोक देंगे..निकलो बाहर’ बिहार STF का ये रौद्र रूप देखा क्या?

घटना के बारे में मृतक के भाई ने बताया…

इधर मृतक के चचेरे भाई सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि मंगलवार को वह गड़हनी थाना क्षेत्र के सिकरिया गांव अपनी मझली बेटी पिंकी देवी के देवर धनंजय साह के तिलक समारोह में शामिल होने के लिए उसके ससुराल गए थे. बुधवार की सुबह वह अपनी छोटी बेटी ट्विंकल के पति व अपने दामाद सोरिक साह के साथ बाइक से वापस अपने गांव लौट रहे थे. उसी दौरान अगिआंव चौक के समीप विपरीत दिशा से आ रही स्कार्पियो ने उन्हें रौंद दिया. जिसमें उनके चचेरे भाई सुरेश साह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि बाइक चला रहा उनका दामाद सोरिक साह गंभीर रूप से जख्मी हो गया.

सदर अस्पताल में चल रहा जख्मी का इलाज

बताया गया कि स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों को आरा सदर अस्पताल लाया गय. जहां जख्मी दामाद सोरिक साह का इलाज कराया जा रहा है. परिजनों ने इसकी सूचना सदर अस्पताल में तैनात पुलिस पदाधिकारी को दी. सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची और शव का पोस्टमार्टम करवाया.

मृतक के घर में मचा कोहराम

बताया जाता है कि मृतक के परिवार में पत्नी कलावती देवी,तीन पुत्री रिंकू देवी, पिंकी देवी,टिंकल देवी व दो पुत्र धीरज कुमार एवं नीरज कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. घटना के बाद मृतक की पत्नी कलावती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version