आइसा ने ओबीसी छात्रावास के सवाल पर जिलाधिकारी के समक्ष किया प्रदर्शन

छात्र संगठन आइसा के द्वारा ओबीसी छात्रावास के सवाल पर जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया. रमना मैदान के चर्च से मार्च निकाला गया.

By AMLESH PRASAD | June 14, 2025 8:28 PM
feature

आरा. छात्र संगठन आइसा के द्वारा ओबीसी छात्रावास के सवाल पर जिलाधिकारी के समक्ष प्रदर्शन किया. रमना मैदान के चर्च से मार्च निकाला गया और जिला पदाधिकारी के कार्यालय तक पहुंचा. वहीं सभा हुई सभा का संचालन आइसा के जगदीशपुर के अध्यक्ष शहनवाज खान ने किया. सभा को संबोधित करते हुए आइसा के राज्य सचिव साबिर कुमार ने कहा कि दो वर्षो संचालित ओबीसी छात्रावास के लिए सड़क निर्माण नहीं होना जिला प्रशासन की नाकामी है जिला पदाधिकारी जल्द पहल कर सड़क निर्माण करवाये नहीं तो होगा आमरण अनशन. सभा को संबोधित करते हुए जिला सचिव विकास कुमार ने कहा कि लगातार देश में शैक्षणिक संस्थानों सहित एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यक के रहने वाले छात्र-छात्राओं के छात्रावास को भी बर्बाद किया जा रहा है. भाजपा-जदयू की बिहार में सरकार है जो विकास की ढोंग पिटती है लेकिन बिहार में आज भी स्कूल और छात्रावासों का नारकीय स्थिति बना हुआ है. आरा के ज़ीरो माइल स्थिति सभी समस्याओं को समाधान करे जिला प्रशासन वार्ना पूरे आने वाले दिनों में घेरा डालो डेरा डालो आंदोलन होगा. वहीं सभा को संबोधित करते हुए आइसा के जिलाध्यक्ष ने कहा कि ओबीसी छात्रावास में अनगिनत समस्याओं का सामना कर रहे है छात्रावासी एक वर्षों से लगातार जिला कल्याण पदाधिकारी से गुहार लगाने के बाद भी समस्याओं का समाधान नही किया गया. छात्रावास के बर्बादी के मुख्य जिम्मेदार छात्रावास अधीक्षक भी है जिला प्रशासन सभी समस्याओं का समाधान करें नहीं तो आंदोलन लगातार होगा. इस प्रदर्शन का संबोधित जैन कॉलेज अध्यक्ष चंदन दास, गौतम यादव, विवेक कुमार, नेमिचन्द्र, अखिलेश गुप्ता, नेहा ने किया. अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन सभी समस्याओं को समाधान करने का अनुमंडल पदाधिकारी ने आश्वासन दिया. कार्यक्रम में जैन कॉलेज अध्यक्ष चंदन दास, साहिल अरोड़ा, गौतम यादव,विवेक कुमार,सुनील कुमार कुलदीप, गुप्तेश्वर, नेहा कुमारी, नीतू, राहुल यादव, नवीन, मृत्युंजय, आनंद, अजशद हाशमी, इंद्रजीत, मंजीत, राहुल कुमार, विराट, राजू, आकाश, मिथिलेश, शिवम, प्रवीण, सत्यप्रकाश, अजीत गिरी, दीपक, नीलू राकेश, मंटू, रॉकी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version