प्रशासन ने किया था चाक-चौबंद व्यवस्था : राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान बखोरापुर मंदिर पहुंचने को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि के मद्देनजर चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी उनके पहुंचने से पहले काफी संख्या में प्रशासन के अधिकारी मंदिर परिसर के चारों तरफ मौजूद थे. मंदिर पहुंचने पर उन्हें मंदिर परिसर में गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. राज्यपाल ने माता रानी का वैदिक मंत्र कर साथ पूजा अर्चना किया तथा आरती किया. उसके बाद मंच पर पहुंचने के बाद राष्ट्रगान हुआ. तत्पश्चात मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष बीडी सिंह एवं सुनील सिंह गोपाल ने उन्हें माता का मूवमेंट तथा चुनरी देकर सम्मानित किया. मंच पर मंदिर ट्रस्ट के मुख्य सलाहकार लक्ष्मण तिवारी एवं दीप्ति राघव भी उपस्थित थे. मीडिया प्रभारी अखिलेश बाबा ने बताया कि राज्यपाल के पहुंचने को लेकर मंदिर परिसर में काफी गहमागहमी थी. काफी दूर-दूर से लोग कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए आए हुए थे.
संबंधित खबर
और खबरें