Ara News : निर्वाचन तैयारियों को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक, दिये शख्त निर्देश

आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम तनय सुल्तानिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्वाचक सूची के सतत अद्यतीकरण पर समीक्षा बैठक की.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 17, 2025 11:20 PM
feature

आरा. आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम तनय सुल्तानिया ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्वाचक सूची के सतत अद्यतीकरण पर समीक्षा बैठक की. बैठक में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सहायक निबंधन पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी उपस्थित रहे. डीएम ने निर्देश दिया कि पात्र नागरिकों का नाम निर्वाचक सूची में जोड़ा जाये, जबकि मृत, दोहरी प्रविष्टि या अन्यत्र स्थानांतरित मतदाताओं का नाम हटाया जाये. सूची में आवश्यक संशोधन भी समय पर किया जाये. उन्होंने महिला लिंगानुपात में सुधार हेतु सभी योग्य महिलाओं के नाम जोड़ने पर जोर दिया. 90 वर्ष या उससे अधिक आयु के मतदाताओं का बीएलओ द्वारा सत्यापन कर मृत पाये जाने पर विलोपन एवं आवश्यकता अनुसार उम्र संशोधन की कार्रवाई की जायेगी. पंजीकरण और विलोपन की संख्या अधिक होने पर मतदाताओं का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित किया जाये. इआरओ नेट पर प्राप्त फॉर्म-6, 7 और 8 के आवेदनों का समयबद्ध निष्पादन, बीएलओ एप पर नियमित लॉगिन तथा बीएलओ की कार्यप्रणाली की समीक्षा आवश्यक बतायी गयी. लापरवाह बीएलओ पर अनुशासनात्मक कार्रवाई होगी. कम मतदान वाले केंद्रों की समीक्षा कर सुधारात्मक कदम उठाने और मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए केंद्रवार कार्ययोजना बनाने का निर्देश दिया गया. साथ ही आयोग द्वारा जारी मैनुअल व निर्देशों का गंभीरतापूर्वक पालन सुनिश्चित करने को कहा गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version