आरा. सत्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित शनिवारीय नुक्कड़ श्रृंखला में आज साहेब लाल यादव द्वारा लिखित व निर्देशित ई कइसन इलाज की प्रस्तुति की गईं. विदित हो कि प्रत्येक शनिवार स्टेडियम गेट, रमना मैदान में यह नुक्कड़ श्रृंखला आयोजित की जाती है. आज के कार्यक्रम का उद्घाटन प्रोफेसर आलोक सिंह व शिक्षाविद सनोज कुमार ने किया. आलोक सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि डॉक्टर को धरती का भगवान कहा जाता हैं. लेकिन आज के धरती के ये भगवान इलाज कम मरीजों का आर्थिक शोषण ज्यादा कर रहें हैं. शिक्षाविद सनोज कुमार ने कहा कि इलाज के नाम पर आज आम जनता का आर्थिक, मानसिक और शारीरिक दोहन हो रहा हैं. कार्यक्रम का संचालन युवा नेता व समाजसेवी अभय विश्वास भट्ट ने किया. संस्था के अध्यक्ष संजय राय ने अपने संबोधन में कहा कि नुक्कड़ का यह अभियान जन जागरूकता के लिए किया जा रहा है. नाटक में छोटे छोटे कस्बा से ले कर बड़े शहरों तक फैले डॉक्टर के नेटवर्क को दिखाया गया. एक कस्बे के छोटे छोटे डॉक्टर कमीशन के लिए मरीज को शहर के डॉक्टर के पास भेजते है. जांच के नाम पर लूट, दवाई के नाम पर लूट, ऑप्रेशन के नाम पर लूट को नाटक में विषय बनाया गया. नाटक के मुख्य भूमिकाओं में दीपावली श्रीवास्तव, अम्बुज राजा, डॉ अनिल सिंह, लड्डू भोपाली, बीरेंद्र ओझा बम, राजा कुमार, अंकुश कुमार व साहेब लाल यादव रहें. धन्यवाद ज्ञापन रंगकर्मी लड्डू भोपाली ने किया. कार्यक्रम में विजय कुमार, सुधीर शर्मा, कमलेश कुंदन, भोला भट्ट, आलोक कुमार टूटू, करण कुमार, डॉ पकंज भट्ट आदि शामिल रहें.
संबंधित खबर
और खबरें