पढोगे, लिखोगे होगे नवाब नाटक की हुई प्रस्तुति

सत्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित शनिवारीय नुक्कड़ शृंखला में जीतेंद्र प्रसाद द्वारा लिखित व निर्देशित पढोगे लिखोगे होगे नबाब की प्रस्तुति की गयी.

By AMLESH PRASAD | June 14, 2025 8:33 PM
an image

आरा. सत्य चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित शनिवारीय नुक्कड़ शृंखला में जीतेंद्र प्रसाद द्वारा लिखित व निर्देशित पढोगे लिखोगे होगे नबाब की प्रस्तुति की गयी. विदित हो कि प्रत्येक शनिवार स्टेडियम गेट, रमना मैदान में यह नुक्कड़ शृंखला आयोजित की जाती है. आज के कार्यक्रम का उद्घाटन समाजसेवी यशवंत नारायण ने किया. श्री नारायण ने अपने संबोधन में कहा कि अनिवार्य शिक्षा के दौर में भी बच्चे विद्यालय की जगह सड़कों पर, दुकानों पर, ईंट भट्टों पर काम करते मिलते हैं. यह समाज का दुर्भाग्य है. संस्था के अध्यक्ष संजय राय ने बताया कि इस नुक्कड़ शृंखला में लोकल समस्याओं सहित देश विदेश की समस्याओं को मुद्दा बनाया जाता है. कार्यक्रम का संचालन युवा नेता व समाजसेवी व रंगकर्मी बीरेंद्र ओझा बम ने किया. नाटक में वंचित बच्चों के पढ़ाई को मुद्दा बनाया गया. केंद्र सरकार और राज्य सरकार के बड़े प्रयास के बाद भी आज भी वंचित बच्चे स्कूल की जगह कूड़ा-कचड़ा उठाते सड़कों पर देखे जा सकते हैं. नाटक के मुख्य भूमिकाओं में दीपावली श्रीवास्तव, अम्बुज राजा, डॉ अनिल सिंह, लड्डू भोपाली, करण कुमार, राजा कुमार व अंकुश कुमार रहे. सूत्रधार की भूमिका में साहेब लाल यादव रहे. नाटक में संगीत अंजनी कुमार का रहा. कार्यक्रम के अंत में अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले 270 लोगों की शांति के लिए दो मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि समर्पित की गयी. कार्यक्रम में रंगकर्मी संजय पाल, लक्ष्मण दुबे, अभय विश्वास भट्ट, शालिनी श्रीवास्तव, गायक अविनाश पाण्डेय, डॉ पकंज भट्ट, भोजपुर क्रिकेट अकादमी के सचिव कुमार विजय आदि शामिल रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version