चर्चित आरा के तनिष्क शोरूम डकैती कांड में पुलिस की ओर से चार्जशीट दाखिल कर दी गयी. 10 करोड़ की सोना डकैती के ठीक तीन महीने बाद 13 जून को केस के आइओ द्वारा कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया, जिसमें बक्सर निवासी शेरू सिंह और वैशाली के चंदन कुमार उर्फ प्रिंस सहित 20 अपराधियों को आरोपित किया गया है. इनमें 19 फिलहाल जेल में हैं.
चार्जशीट दाखिल करने के साथ ही पुलिस की ओर से स्पीडी ट्रायल शुरू कराने की कवायद भी शुरू कर दी गयी है. माना जा रहा है कि इस मामले में जल्द ही ट्रायल शुरू हो सकता है. पुलिस सूत्रों के मुताबिक करीब तीन सौ पेज के आरोप पत्र में बक्सर निवासी शेरू सिंह और वैशाली के मझौली गांव निवासी चंदन कुमार उर्फ प्रिंस सिंह को मुख्य अभियुक्त बताया गया है. चार्जशीट के मुताबिक पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जेल में रहने के दौरान दोनों द्वारा डकैती की पूरी साजिश रची गयी थी. लोकल स्तर पर डकैती करने से लेकर लाइनर हायर और हथियार उपलब्ध कराने तक का काम शेरू सिंह द्वारा किया गया था. वहीं, प्लानिंग से लेकर बाहर के अन्य कामों की जिम्मेदारी चंदन कुमार उर्फ प्रिंस सिंह संभाल रहा था. अन्य अभियुक्तों में डकैती में शामिल अपराधियों से लाइनर, संरक्षक और लूटे गये सोना के रिसीवर तक शामिल हैं.
अररिया में पुलिस एनकाउंटर में मारा गया था लूट की घटना का गैंग लीडर कथित तौर पर पश्चिम बंगाल के जेल में बंद मास्टरमाइंड वैशाली निवासी कुख्यात चंदन कुमार उर्फ प्रिंस और बक्सर निवासी शेरू सिंह के इशारे पर रची गई .तनिष्क शोरूम लूट कांड का गैंग लीडर अररिया निवासी चुनमुन झा उर्फ राकेश झा था. वह 22 मार्च तड़के अररिया के नरपतगंज में शनिवार की अहले सुबह पुलिस एनकाउंटर में मारा था. अररिया जिले के पलासी थाना क्षेत्र के मजलिसपुर गांव का रहने वाला 28 वर्षीय चुनमुन झा उर्फ राकेश झा रेकी से लेकर डकैती कारित करने तक में शामिल था. लूट की सीसीटीवी फुटेज में उसे देखा जा रहा है. वीडियो फुटेज में मास्क लगाए और ग्रीन रंग की प्रिंटेड टी-शर्ट पहने चुनमुन झा को एक हाथ में पिस्टल लिये गहनों की लूट पाट करते देखा जा रहा है. जम्मू से गिरफ्तार उसका शागिर्द सूरज मंडल भी लूट की घटना में शामिल था. सीसीटीवी फुटेज में उसे शोरूम में हथियार के बल पर लूटपाट करते देखा गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है