आरा. दानापुर-पीडीडीयू रेलखंड पर जमीरा हाल्ट के समीप शनिवार की सुबह ट्रेन से गिरकर एक बुजुर्ग की मौत हो गयी. इलाज के लिए पटना ले जाने के दौरान उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी का आलम रहा. जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के पिपरहिया गांव निवासी स्व रामदयाल सिंह के 59 वर्षीय पुत्र शिवनाथ सिंह है. वह पेशे से मजदूर थे. इधर, मृतक के बेटे विनोद कुमार ने बताया कि वह रोज की तरह शनिवार की सुबह भी आरा स्टेशन से ट्रेन द्वारा मजदूरी करने के लिए पटना जिले के बिहटा जा रहे थे. उसी दौरान जमीरा हाल्ट के समीप वह ट्रेन से गिर पड़े और गंभीर रूप से घायल हो गये. स्थानीय ग्रामीण द्वारा इसकी सूचना उनके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन वहां पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल ले आये. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें चिंताजनक हालत में पटना रेफर कर दिया गया. परिजन उन्हें इलाज के लिए पटना ले ही जा रहे थे. तभी कायमनगर के समीप उन्होंने दम तोड़ दिया. इसके बाद शव को वापस सदर अस्पताल लाया गया. पुलिस द्वारा शव का पोस्टमार्टम करवाया गया. उधर, घटना की सूचना पाकर जिप सदस्य सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक के परिजनों से मिल घटना की जानकारी ली. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व एक बहन में बड़े थे. उनके परिवार में पत्नी शनिचरा देवी व एक पुत्र विनोद कुमार एवं एक पुत्री मोनी देवी है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी पत्नी शनिचरा देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें