नगर निकायों के खाली पदों के लिए चुनाव कार्यक्रम की तिथि घोषित

जिले के नगर निकायों के खाली पदों पर चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी करते हुए कार्यक्रम की तिथि का घोषणा कर दिया है.

By AMLESH PRASAD | May 24, 2025 10:55 PM
an image

आरा. जिले के नगर निकायों के खाली पदों पर चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने अधिसूचना जारी करते हुए कार्यक्रम की तिथि का घोषणा कर दिया है. इसके तहत नगर निगम आरा के वार्ड संख्या 34, नगर परिषद पीरो के वार्ड संख्या 20 एवं नगर पंचायत शाहपुर के वार्ड 7 एवं 8 में आयोग द्वारा पदच्युत होने के फलस्वरूप रिक्त पर उप निर्वाचन कराया जायेगा.नगरपालिका उप निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए राज्य सरकार से अधिसूचना निर्गत होते ही संबंधित वार्ड निर्वाचन क्षेत्र में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा निरूपित आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो गए हैं.जो मतगणना के पश्चात विधिवत रूप से परिणाम घोषणा होने तक लागू रहेंगे. अधिसूचना के आलोक में राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा नगरपालिका उप निर्वाचन 2025 के लिए निर्वाचन सम्पन्न कराने के लिए निर्वाचन कार्यक्रम निर्धारित किया है. निर्धारित कार्यक्रम निर्वाची पदाधिकारी द्वारा प्रपत्र 11 में सूचना का प्रकाशन की तिथि 28 मई नामांकन प्राप्त करने की तिथि -28.5.2025 से 5 जून 3. संवीक्षा की तिथि 6 जून से 9 जून तक 4. अभ्यर्थिता वापसी का अंतिम तिथि 10 जून से 12 जून तक 5. अभ्यर्थिता वापसी के बाद अंतिम रूप से अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन एवं प्रतीक आवंटन 13 जून 6. मतदान की तिथि 28 जून 7. मतदान का समय 7 बजे पूर्वाह्न से 5 बजे अपराह्न तक 8. मतगणना की तिथि 30 जून संदेश अजीमाबाद थाने में 24 शस्त्रों का हुआ सत्यापन संदेश. जिला पदाधिकारी भोजपुर के आदेश अनुसार संदेश तथा अजीमाबाद थाना में शस्त्र का भौतिक सत्यापन दंडाधिकारी तथा थाना पुलिस पदाधिकारी के संयुक्त मौजूदगी में किया जा रहा है. इस दरमियान संदेश तथा अजीमाबाद दोनों थाना में कूल 24 शस्त्र का भौतिक सत्यापन किया गया. इस संबंध में दंडाधिकारी के रूप में अंचलाधिकारी संदेश अरुण कुमार तथा थानाध्यक्ष संतोष कुमार तथा सहायक थानाध्यक्ष अर्चना कुमारी के द्वारा संयुक्त रूप से भौतिक सत्यापन किया जा रहा है. थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि थाना क्षेत्र में कूल 133 शस्त्र है. जिसमें सात शस्त्र का भौतिक सत्यापन किया गया. जिसमें पिस्टल एक, राइफल दो, दोनाली बंदूक तीन तथा एक नाली बंदूक एक कुल सात शस्त्र का भौतिक सत्यापन किया गया. वही अजीमाबाद थानाध्यक्ष निवास कुमार ने बताया की थाना क्षेत्र अंतर्गत 64 शस्त्र है. जिसमें दंडाधिकारी सह संदेश बीडीओ की उपस्थिति में 17 शस्त्र का भौतिक सत्यापन किया गया. जिसमें एक पिस्टल, एक रिवाल्वर, 12 दो नाली तथा 3 एक नाली बंदूक का भौतिक सत्यापन किया गया. इस तरह दोनों थाना मिलाकर कुल 24 शस्त्रों का सत्यापन किया गया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version