आरा. मठिया पर 315 केवीए ट्रांसफाॅर्मर का कार्य करने एवं नये आइटी केबुल के कार्य के लिए चार मई रविवार को सुबह 10:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक महादेवा के आसपास के क्षेत्रों मठिया, महादेवा, बिस्कुट गली, बघवा गली, महाजन टोली नंबर एक, केबी सहाय गली, हॉस्पिटल रोड, आरण्य निवास गली, डॉ सतीश गली आदि के आसपास के क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति बाधित रहेगी.
संबंधित खबर
और खबरें