बिक्रमगंज में 30 मई को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने जा रहे थे प्रदेशअध्यक्ष
By DEVENDRA DUBEY | May 18, 2025 8:15 PM
पीरो
. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल का पीरो में पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा गर्मजोशी से स्वागत किया गया. जायसवाल बिक्रमगंज में 30 मई को प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारी का जायजा लेने वहां जाने के दौरान पीरो पहुंचे थे. इस दौरान पीरो लोहिया चौक पर पहले से जुटे भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत करते हुए उन्हें फूल माला से लाद दिया. पार्टी कार्यकर्ताओं का स्नेह पाकर गदगद जायसवाल ने उनके प्रति आभार जताते हुए कहा कि हमें अपने अनुशासित व संस्कार संपन्न कार्यकर्ताओं पर गर्व है. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से समर्पित होकर पार्टी के लिए कार्य करने और अभी से आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी में जुट जाने को कहा. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष के साथ जिलाध्यक्ष दुर्गा राज सहित कई अन्य नेता भी थे. प्रदेश अध्यक्ष का स्वागत करनेवालों में रवि केशरी, रोहित वर्मा, अमित गुप्ता, संतोष ब्याहुत, धर्मवीर गुप्ता, भीम ओझा सहित कई अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .