Ara News : खेत में गिरे बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से किसान की मौत

कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के गलचौर गांव में शनिवार की सुबह सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवा किसान जितेंद्र प्रसाद की बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. परिजन आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 17, 2025 11:11 PM
feature

आरा.

कृष्णागढ़ थाना क्षेत्र के गलचौर गांव में शनिवार की सुबह सड़क हादसे में 28 वर्षीय युवा किसान जितेंद्र प्रसाद की बिजली प्रवाहित तार की चपेट में आने से मौत हो गयी. परिजन आनन-फानन में उसे सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. मृतक की पहचान गलचौर गांव निवासी बीरबल प्रसाद के पुत्र जितेंद्र प्रसाद के रूप में हुई है. वह पेशे से किसान था और रोज की तरह शनिवार सुबह शौच के लिए बधार जा रहा था. इसी दौरान पहले से खेत में गिरा बिजली का तार उसके संपर्क में आ गया और वह गंभीर रूप से झुलस गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. मृतक के भाई धनजी कुम्हार ने बताया कि खेत में पहले से तार टूटकर गिरा हुआ था. इसकी सूचना बिजली कंपनी को पहले ही दे दी गयी थी, लेकिन समय पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. अगर कंपनी समय रहते सक्रियता दिखाती, तो आज यह हादसा नहीं होता. घटना की सूचना पाकर पूर्वी गुंडी के मुखिया पति आनंद गोपाल पंडित और युवा नेता रघुपति यादव सदर अस्पताल पहुंचे और शोकसंतप्त परिजनों को ढांढस बंधाया. मृतक जितेंद्र प्रसाद अपने तीन भाइयों और दो बहनों में चौथे स्थान पर था. उसके परिवार में मां लखपतो देवी, पत्नी मोती कुमारी और दो बेटियां अंशिका और रानी हैं. घटना के बाद पूरे गांव में शोक का माहौल है. मृतक के घर में कोहराम मच गया है. मां, पत्नी और अन्य परिजन रो-रोकर बेहाल हैं. ग्रामीणों ने प्रशासन और बिजली कंपनी से मुआवजा देने और लापरवाही पर कार्रवाई की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version