सुबह में शुरू हुई रिमझिम बारिश से जनजीवन रहा अस्त व्यस्त
पानी व कीचड़ होने से नगर की सड़कों पर चलने में हो रही परेशानी
By DEVENDRA DUBEY | July 25, 2025 7:44 PM
आरा.
सुबह लगभग आठ बजे मौसम ने अचानक करवट बदला. चारों तरफ आसमान घनघोर बादलों से ढक गया. इससे दिन में ही अंधेरे वाली स्थिति हो गयी. लोगों को इससे काफी परेशानी हुई. हालांकि मौसम काफी सुहाना हो गया. थोड़ी देर बाद छिटपुट बारिश भी शुरू हुई. इससे सड़कों पर कीचड़ फैल गया. इससे आने-जाने में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
ग्रामीण क्षेत्रों में कई जगह हुई मूसलाधार बारिश
सुबह आठ बजे जिले के कई ग्रामीण क्षेत्रों में थोड़ी देर के लिए मूसलाधार बारिश हुई. इससे खेतों में पानी भर गया. वहीं सड़कों पर भी पानी भर गया. बारिश को लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों के बीच खुशी का माहौल व्याप्त हो गया.
फसलों को होगा लाभ
कई क्षेत्रों में नहर में पानी नहीं होने से फसलों की करने में काफी परेशानी हो रही थी. कई जगह फसलों के सूखने की स्थिति बन गयी है, पर बारिश होने से फसलों में जान आ गयी. अब फसल लहलहाने लगेंगे. इसे लेकर किसानों के बीच खुशी का माहौल है. पानी नहीं होने से निराश किसानों में आशा की उम्मीद जग गयी.
उमस भरी गर्मी से लोग हैं परेशान
विगत कई दिनों से उमस भरी गर्मी से लोगों को परेशानी हो रही है. वर्षा के बाद भी गर्मी में कमी नहीं आ रही है. अभी भी स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई है .उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत नहीं मिल पा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .