घर के बाहर बैठे युवक को दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला, रोड जाम

मामला पूर्व के विवाद का: अपराधियों ने युवक को काफी करीब से मारी पांच गोलियां पुलिस ने घटनास्थल से पांच खोखा एवं एक पिलेट किया बरामदपुलिस ने शव का सदर अस्पताल में कराया पोस्टमार्टमटाउन थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा रोड स्थित आंबेडकर कॉलोनी में रविवार की सुबह हुई घटना

By DEVENDRA DUBEY | May 18, 2025 6:22 PM
an image

आरा.

शहर के टाउन थाना क्षेत्र के सपना सिनेमा मोड़ स्थित आंबेडकर कॉलोनी में रविवार की सुबह बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने पूर्व के विवाद को लेकर घर के बाहर बैठे युवक की गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. उसे काफी करीब से पांच गोली मारी गयी है. मृतक को बाएं गाल, दाहिने सीने, पंजरी, पीठ एवं बाएं तरफ कमर के पास खून लगी छेद पायी गयी है.

एएसपी बोले : पूर्व के विवाद में युवक की हुई हत्यावही सहायक पुलिस अधीक्षक सह एसडीपीओ सदर-वन परिचय कुमार ने बताया कि टाउन थाना क्षेत्र के शिवगंज अंबेडकर कॉलोनी निवासी सुदामा राम के बेटे बिरजू कुमार की अपराधियों द्वारा गोली मारकर हत्या कर दी गयी है. हत्या उनके घर के पास ही हुई है और अपराधियों की पहचान हो चुकी है. उनकी गिरफ्तारी को लेकर पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी कर की जा रही है. घटनास्थल का निरीक्षण भी किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि प्रारंभिक जांच में हत्या की बात सामने आयी है की दोनों पक्षों के बीच पुराना विवाद रहा है. हमें यह भी मालूम हुआ है कि आरोपित पक्ष के एक व्यक्ति की हत्या हुई थी, जिसमें मृतक का बड़ा भाई आरोपित था. उसी विवाद को लेकर मृतक की हत्या की गयी है.भाई बोला : नाश्ता कर घर के बाहर बैठा था बिरजू, तभी हमलावरों ने बरसाई गोलियां इधर मृतक के बड़े भाई वीरा कुमार ने बताया कि रविवार की सुबह उसका भाई बिरजू कुमार नाश्ता कर घर के बाहर बैठा हुआ था. तभी बाइक पर सवार तीन अपराधी आये और उस पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर गोलियों से भूनकर हत्या कर दी. जब तक वे लोग वहां पहुंचे तभी तीनों अपराधी बाइक से फरार हो गए. उसने बताया कि पूर्व में सुशील यादव नामक व्यक्ति की हत्या हुई थी, जिसमें वह आरोपित था. उसी विवाद को लेकर हत्या की बात कही गयी है. चार भाई और एक बहन में मांझिल था बिरजू बिरजू की हत्या के बाद उसके घर में हाहाकार मच गया. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था. बताया जाता है कि मृतक अपने चार भाई व एक बहन में दूसरे स्थान पर था. उसके परिवार में मां ममता देवी व तीन भाई वीरा कुमार, लक्की कुमार, जीतू कुमार एवं एक बहन विजेता कुमारी है. हत्या को लेकर छह लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज बिरजू की हत्या को लेकर नगर थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इस मामले में मृतक के पिता सुदामा राम के द्वारा छह लोगों के खिलाफ नामजद किया गया है. दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि वर्ष 2022 में मोती टोला निवासी सुधीर यादव के भाई सुशील यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी, जिसमें उनके बड़े बेटे वीरा कुमार को आरोपित बनाया गया था. पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. उसी विवाद को लेकर मोती टोला निवासी सुधीर यादव, अमित यादव, जमीरा निवासी जिलेन्ध्र यादव पर गोली मारने एवं मोती टोला निवासी मनोज यादव, प्रमोद यादव एवं प्रमोद यादव के साला सोनू यादव पर साजिश रचने का आरोप लगाया है. 22 फरवरी, 2022 को एसी मैकेनिक की हुई थी हत्याबता दें कि 22 फरवरी 2022 को टाउन थाना क्षेत्र के मोती टोला निवासी स्व.महेंद्र यादव के पुत्र सह एसी मैकेनिक सुशील यादव की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. उस समय उसे काफी करीब से गर्दन के पिछले हिस्से में गोली मारी गयी थी. सुशील यादव के हत्या के बाद उसके भाई सुधीर कुमार के द्वारा मृतक बिरजू कुमार के बड़े भाई वीरा राम, हिस्ट्री शीटर मंटू कहार सहित पांच लोगों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी. पुलिस ने मृतक के भाई वीरा राम को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था. तीन साल जेल में रहने के बाद वह इसी वर्ष जनवरी माह में जमानत पर बाहर आया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version