आरा सिविल कोर्ट के सामने दिनदहाड़े फायरिंग, हत्या के आरोपी को बदमाशों ने मारी गोली

आरा सिविल कोर्ट में पेशी के लिए आए एक बुजुर्ग को हथियारबंद अपराधियों ने गोली मार दी, घायल को गंभीर हालत में इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

By Anand Shekhar | March 1, 2024 8:57 AM
an image

आरा सिविल कोर्ट में पेशी के लिए आये एक बुजुर्ग की हथियारबंद अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. गोली मारने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गये. घायल को गंभीर हालत में आरा सदर अस्पताल ले जाया गया है. जहां डॉक्टर उनका इलाज कर रहे हैं. बुजुर्ग की पहचान उदवंतनगर थाना क्षेत्र के बेलाउर गांव निवासी स्वर्गीय डिग्री चौधरी के 62 वर्षीय पुत्र गोपाल चौधरी के रूप में की गई. घटना तानानगर थाना क्षेत्र के रमना मैदान के पास आरा सिविल कोर्ट के सामने की है. जिसके बाद मौके पर अफरा-तफरी मच गई.

मौके पर पहुंचे एसपी

घटना की सूचना मिलने के बाद भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गई है और मामले की जांच में जुट गई है. भोजपुर एसपी खुद भी घटनास्थल पर पहुंचे हैं. घायल बुजुर्ग गोपाल चौधरी हत्या के एक पूर्व मामले में नामजद अभियुक्त थे और केस की तारीख के दौरान सिविल कोर्ट आये थे. जहां पहले से घात लगाए बदमाशों ने उन पर फायरिंग कर दी.

कान के पास मारी गोली

बताया जा रहा है कि घायल बुजुर्ग गोपाल चौधरी 2016 में हत्या के एक मामले में आरोपी हैं. इस मामले में उनकी जमानत न टूटे इसलिए वह कोर्ट में पेशी के लिए आए थे. जहां भीड़ में से दो बदमाश उनके पास आए और उनके कान के पास सटा कर गोली मार दी. लेकिन वहां मौजूद लोगों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया. जहां घायल व्यक्ति अभी भी खतरे से बाहर है और उसका इलाज चल रहा है. गोली निकाल ली गयी है.

आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए हो रही छापेमारी

एसपी ने बताया कि यह मामला बूटन चौधरी और रंजीत चौधरी के आपसी विवाद का है. 2016 में रंजीत चौधरी के भाई की हत्या बूटन चौधरी और उनके लोगों द्वारा किए जाने का आरोप है. इस मामले में गोपाल शर्मा अभियुक्त है. मामला सत्यापित हो गया है. प्राथमिक स्थार पर अभियुक्तों की पहचान कर ली गई है और उनकी गिरफ्तारी के लिए टीम छापेमारी कर रही है. फिलहाल घटना स्थल पर स्थिति नियंत्रण में है.

आरा से दीनानाथ मिश्रा की रिपोर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version