आभूषण दुकानदार से एक लाख के आभूषण की लूट

बदमाशों ने दुकानदार का मोबाइल भी छीना, भागते वक्त झाड़ी में फेंकामुफस्सिल थाना क्षेत्र के बखरिया गांव के समीप हुई लूटपाट

By DEVENDRA DUBEY | July 4, 2025 8:49 PM
feature

आरा.

आरा-सलेमपुर मार्ग पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बखरिया गांव के समीप पांच की संख्या में रहे बाइक सवार बदमाशों ने आभूषण दुकानदार से लूटपाट की. इस दौरान करीब एक लाख रुपये के जेवरात लूट लिये. बदमाशों ने दुकानदार का मोबाइल भी छीन लिया. भागते वक्त छीना हुआ मोबाइल झाड़ी में फेंक दिया. घटना एक जुलाई की शाम पांच बजे की है.

इस संबंध में भुक्तभोगी द्वारा एक लिखित आवेदन थाने में देकर प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दिये गये आवेदन में धोबहा थाना क्षेत्र के बेहरा गांव निवासी कमलेश कुमार सोनी ने कहा है कि वह पेशे से सोनार हैं. गांव में घूम-घूम कर पुराना टूटा हुआ जेवर के जोड़ने का काम अपने पुराने ग्राहकों करते हैं. इसी सिलसिले में वे गहना लेकर आरा से लौट रहे थे तभी एक जुलाई की शाम पांच बजे वह धोबहां वाले रोड होते हुए बाइक से घर जा रहे थे. इसी दौरान बभनौली से आगे बढ़े तथा बखरियां से पहले बगीचे के पास पीछे से एक काले रंग की बाइक पर सवार तीन बदमाशों ने उनकी बाइक को आगे से घेर लिया. तभी पीछे से एक और बाइक से दो अज्ञात बदमाश आ घमके. सभी की उम्र 20 से 25 वर्ष के बीच थी. सभी ने बाइक की चाबी छीनने का प्रयास किया और लपक-थप्पड़ से मार कर मोबाइल छीन लिया. एक बदमाश ने फुल पैंट के दाहिने पॉकेट से पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, एसबीआइ बेलवानिया शाखा का पासबुक, एसबीआइ का एटीएम और वोटर आइ कार्ड, पीले रंग के चिमकी में रखा एक जोड़ी सोने का पुराना झुमका (वजन 6 ग्राम), एक जोड़ी सोने का पुराना टॉप्स (वजन 2 ग्राम), एक सोने का पुराना अंगूठी (वजन ढाई ग्राम) और लगभग 6 ग्राम गलाया हुआ सोना छीन लिया. छीने गये सोने की कुल कीमत एक लाख रुपये है. वहीं दो कच्चा पर्ची लेकर मेरा पैंट भी फाड़ दिया. मारपीट व धक्का देकर दोनों बाइक पर सवार पांच बदमाश आरा के तरफ भाग निकले. मेरी बाइक को रोड के दाहिने तरफ गिरा दिया. इसके बाद लोगों की भीड़ सड़क पर लग गयी. एक व्यक्ति ने डायल 112 पर सूचना दी. धोबहा थाना डायल 112 का गाड़ी आयी, तब घटना की जानकारी दी. टावर लोकेशन के आधार पर बड़की सनदिया टावर के पास झाड़ी में फेंका हुआ मोबाइल मिला.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version