मोपती बाजार पर शरारती तत्वों ने हनुमान मंदिर तोड़ा, विरोध में रोड जाम
आरोपितों की गिरफ्तारी व मंदिर का पुनः निर्माण करने की मांग को लेकर सड़क पर उतरे लोगपीरो एसडीओ के आश्वासन पर ग्रामीणों ने हटाया जामपुलिस अधीक्षक बोले: घटना की हर एंगल से हो रही जांच
By DEVENDRA DUBEY | June 17, 2025 6:47 PM
आरा/तरारी.
जिले के तरारी प्रखंड के सिकरहटा थाना क्षेत्र के मोपती बाजार पर सड़क किनारे स्थित हनुमान मंदिर को सोमवार की मध्यरात्रि शरारती तत्वों ने तोड़कर ध्वस्त कर दिया. अहले सुबह ग्रामीणों की नजर टूटे हुए हनुमान मंदिर पड़ी, तो उनका आक्रोश भड़क उठा. आक्रोशित ग्रामीण सड़क पर उतर गये और आरोपितों को तत्काल गिरफ्तार करने एवं मंदिर का पुनः निर्माण की मांग को लेकर सड़क जाम कर दी. करीब पांच घंटे तक जाम होने से सड़क की दोनों तरफ वाहनों की लंबी लाइन लग गयी एवं आवागमन पूरी तरफ ठप रहा.
घटनास्थल पर नेताओं का लगा जमावड़ा घटनास्थल पर स्थानीय विधायक विशाल प्रशांत उर्फ सुशील पांडेय, तरारी जिला पार्षद सदस्य गिरिशनंदन उर्फ राकेश सिंह, सहार जिला पार्षद लक्ष्मण सिंह, भाजपा जिला प्रवक्ता रवि केसरी, तरारी मंडल अध्यक्ष सह विस सूत्री अध्यक्ष अभय सिंह, सिकरहटा मंडल अध्यक्ष अंकित सिंह चंद्वंरशी, लोजपा जिला अध्यक्ष राजेश्वर पासवान , भाकपा माले नेता ददन पासवान सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .