तार की चपेट में आने से बच्ची झुलसी, सड़क जाम

नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह हाइटेंशन विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक बालिका बुरी तरह झुलस गयी.

By AMLESH PRASAD | June 6, 2025 10:56 PM
an image

आरा. नवादा थाना क्षेत्र के कतीरा मोहल्ले में शुक्रवार की सुबह हाइटेंशन विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने से एक बालिका बुरी तरह झुलस गयी. डायल 112 नंबर पुलिस वाहन एवं राहगीर के द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया. सूचना पाकर परिजन भी सदर अस्पताल पहुंचे. जानकारी के अनुसार झुलसी बालिका संदेश थाना क्षेत्र के बढ़िहां गांव निवासी धर्मा साह की नौ वर्षीय पुत्री रागिनी कुमारी है. इधर, झुलसी बालिका की मां फूला देवी ने बताया कि उसके पेट में दर्द था. वह अपनी बेटी रागिनी कुमारी के साथ कतीरा स्थित अपने ननद के घर इलाज करने के लिए आयी थी. शुक्रवार की सुबह जब वह अपनी ननद के साथ अल्ट्रासाउंड करने के लिए डॉक्टर के पास गयी थी. इसी बीच रागिनी कुमारी गली में निकल गयी. उसी दौरान वह हाइटेंशन विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आ गयी और बुरी तरह झुलस गयी. उधर हाइटेंशन विद्युत प्रवाहित तार की चपेट में आने एवं बालिका के झुलसने के बाद स्थानीय लोगों का गुस्सा भड़क उठा. जिसके बाद गुस्साये लोगों ने कतीरा तीन मोहान के समीप मुआवजे की मांग को लेकर सड़क पर उतर गये. इस दौरान गुस्साये लोगों द्वारा फ्रिज व ट्रंक को बीच सड़क पर रख सड़क जाम कर दिया गया. उनके द्वारा करीब तीन घंटे तक सड़क को जाम रखा गया. सड़क जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लाइन लग गयी एवं आवागमन पूरी तरह ठप्प रहा. सड़क जाम की सूचना पाकर नवादा थानाध्यक्ष बिपिन बिहार पुलिस बल के साथ वहां पहुंचे और समझा बुझा कर जाम को हटवाया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version