शाहपुर. प्रखंड के जवइनिया गांव में हो रहे कटाव का जायजा लेने स्थानीय विधायक राहुल तिवारी पहुंचे. उन्होंने कटाव पीड़ित परिवारों के साथ बातचीत की. इसके साथ ही बाढ़ नियंत्रण प्रमंडल के अभियंताओं के साथ कटाव के रोकथाम को लेकर बातचीत की. विधायक ने कहा गांव के पास से सफेद बालू के खनन के कारण यह समस्या उत्पन्न हुई है. उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश एवं बिहार सरकार या भारत सरकार द्वारा जब तक यूपी के नौरंगा से लेकर दामोदरपुर तक कटाव निरोधी कार्य नहीं कराया जायेगा, तब तक यह कटाव चलता रहेगा. इसलिए केंद्र सरकार से मांग करते हैं कि केंद्रीय जल संसाधन मंत्रालय द्वारा उक्त स्थान पर कटाव निरोधक कार्य कराया जाये. ताकि गांव का अस्तित्व बच सके. वही प्रशासन द्वारा कटाव से प्रभावित परिवारों को उचित मुआवजा दिया जाये. साथ ही राहत कार्य व सामुदायिक किचेन की व्यवस्था की जाये.
संबंधित खबर
और खबरें