अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन का आरा में ठहराव, झंडी दिखा सांसद ने किया रवाना
नेताओं ने केंद्र सरकार और रेलवे मंत्रालय का जताया आभार
By DEVENDRA DUBEY | July 18, 2025 7:07 PM
आरा
. आरा रेलवे जंक्शन पर शुक्रवार को ऐतिहासिक क्षण देखने को मिला. पटना राजेंद्र नगर टर्मिनल से नई दिल्ली जानेवाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को महागठबंधन के सांसद सुदामा प्रसाद व बीजेपी के सदर विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस अवसर पर रेलवे के अधिकारियों और बड़ी संख्या में आम नागरिकों की उपस्थिति रही.
आरा जंक्शन के बाद बिहिया और बनाही स्टेशन पर ठहराव की मांगसांसद सुदामा प्रसाद ने यह भी कहा कि अब जब अमृत भारत एक्सप्रेस का आरा में ठहराव हुआ है, तो हमारी अगली मांग है कि इसका ठहराव बिहिया और बनाही जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों पर भी किया जाये, ताकि ग्रामीण और कस्बाई क्षेत्र के यात्री भी इस सुविधा का फायदा ले सकें. उन्होंने कहा कि इसके लिए वे रेल मंत्रालय को पत्र लिखकर अनुरोध करेंगे. वहीं, भाजपा के सदर विधायक अमरेंद्र प्रताप सिंह ने भी केंद्र सरकार और रेलवे मंत्रालय का आभार जताया और कहा कि क्षेत्रीय विकास और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए यह एक सराहनीय पहल है. उन्होंने कहा कि यह ठहराव ना सिर्फ आरा के लिए बल्कि पूरे भोजपुर समेत आसपास के जिलों के लिए लाभदायक साबित होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां आरा न्यूज़ (Arrah News) , आरा हिंदी समाचार (Arrah News in Hindi), ताज़ा आरा समाचार (Latest Arrah Samachar), आरा पॉलिटिक्स न्यूज़ (Arrah Politics News), आरा एजुकेशन न्यूज़ (Arrah Education News), आरा मौसम न्यूज़ (Arrah Weather News) और आरा क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .