आरा/तरारी.
जिले के सिकरहटा थाना क्षेत्र के पटखौली गांव में बुधवार की रात ट्रक चालक की लाठी-डंडे से पीट-पीटकर कर हत्या कर दी गयी. इलाज के दौरान सदर अस्पताल में उसने दम तोड़ दिया. घटना को लेकर गांव एवं आसपास के इलाके में सनसनी फैल गयी है.उधर, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गयी है. इसके बाद एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंची और साक्ष्य को संकलन किया. जानकारी के अनुसार मृतक सिकरहटा थाना क्षेत्र के पटखौली गांव वार्ड नंबर-8 निवासी स्व. सुरेंद्र राम का 26 वर्षीय पुत्र राकेश कुमार है. वह झारखंड में रहकर ट्रक चलाता था. इधर, मृतक के भाई अशोक कुमार ने बताया कि 13 मई को उसके चाचा उपेंद्र राम की बेटी रतन कुमारी की शादी थी. शादी में नाच प्रोग्राम का आयोजन भी किया गया था. 13 मई की रात नाच के दौरान कुछ लोगों से झगड़ा हुआ था. उस दौरान उक्त लोगों द्वारा उसे जान से मारने की धमकी दी गयी थी. उसने बताया कि वह भी ट्रक चालक है. वह बुधवार की रात फतेहपुर बाजार पर खड़ा था. उसी का खाना लेकर राकेश कुमार अपने घर से उसके पास फतेहपुर बाजार गया था. खाना देकर जब वापस लौट रहा था. तभी उक्त लोगों द्वारा उसकी लाठी-डंडे एवं लोहे की रॉड से पीट-पीटकर कर उसे जख्मी कर दिया गया. परिजन द्वारा उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार करने के बाद उसकी हालत को चिंताजनक देखते हुए पटना रेफर कर दिया गया था. हालांकि परिजन उसे इलाज के लिए पटना ले ही जाने वाले थे, तभी उसने इमरजेंसी वार्ड में ही दम तोड़ दिया. बहरहाल पुलिस अपने स्तर से मामले की छानबीन कर रही है. बताया जाता है कि मृतक अपने दो भाई व एक बहन में छोटा था. उसके परिवार में मां कुंती देवी, एक बहन नीतू देवी एवं एक भाई अशोक कुमार है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां कुंती देवी एवं परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है