आरा. जिले के अजीमाबाद थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुर गांव मोड़ के समीप शनिवार के शाम अज्ञात वाहन ने साइकिल सवार होटल संचालक को जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना को लेकर लोगों के बीच अफरा-तफरी मची रही. जानकारी के अनुसार मृतक अजीमाबाद थाना क्षेत्र के मेहनदौरा गांव निवासी रामईश्वर साह का 22 वर्षीय पुत्र चंदन कुमार है. वह पेशे से होटल संचालक था. मेहनदौरा गांव स्थित 24 नंबर बालू घाट के पास भोजनालय होटल चलता था. इधर, मृतक के परिजन ने बताया कि वह शनिवार की शाम साइकिल से होटल का सामान लाने के लिए सहार थाना क्षेत्र के ननउर बाजार गया था. सामान लेकर जब वह साइकिल से वापस लौट रहा था. उसी दौरान ब्रह्मपुर गांव मोड़ के समीप अज्ञात वाहन ने उसे जोरदार टक्कर मार दी. जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. स्थानीय लोगों द्वारा इसकी सूचना उसके परिजनों को दी गयी. सूचना पाकर परिजन एवं स्थानीय थाना घटनास्थल पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम सदर अस्पताल में करवाया. बताया जाता है कि मृतक अपने चार बहन व एक भाई में दूसरे स्थान पर था एवं अपने मां-बाप का इकलौता चिराग था. उसके परिवार में मां चंपा देवी व चार बहन सोनी, नेहा, प्रभा एवं गुड़िया है. घटना के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. उसकी मां चंपा देवी परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें