आरा.
मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुरौंधा गांव में गुरुवार की दोपहर ठनका गिरने से खेत में काम कर रही एक किशोरी गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया गया.जानकारी के अनुसार घायल किशोरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के दुरौंधा गांव निवासी गणेश पासवान की 15 वर्षीया पुत्री काजल कुमारी है. इधर, घायल किशोरी के भाई टुनटुन कुमार ने बताया कि गुरुवार की दोपहर वह बधार में धान रोपनी कर रही थी. उसी दौरान तेज बारिश होने लगी. इस दौरान अचानक ठनका उस पर गिर पड़ा, जिससे वह बेहोश होकर खेत में गिर पड़ी.